रघुनाथपुर में दिनदहाड़े स्टेट हाइवे पर कट्टा भिड़ाकर अपराधियों ने की छिनतई
अपराधियों ने 16 घण्टो में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को दिया चैलेंज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर-सिसवन स्टेट हाइवे पर नेवारी के तरफ बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहे पंजवार -नेवारी के बीच दो मोटरसाइकिल पर पांच सवार अपराधियों ने रघुनाथपुर बाजार निवासी “राजन टेंट हाउस”के
संचालक, समाजसेवी एवं पूर्व मुखिया प्रत्यासीपति उपेन्द्र तिवारी को दिन/सुबह के 10 बजे ओवरटेक कर देसी कट्टा का भय दिखाकर रोकने पर मजबुर कर दिया और बाइक के रुकते ही कनपट्टी पर बंदूक सटाकर और चाकू का भय
दिखाकर गले से सोने की चेन,अंगूठी,मोबाईल व बुलेट की चाभी छीनकर नेवारी के तरफ कुछ दूर भाग गए।फिर अचानक से लौटकर बुलेट को सड़क के किनारे गिराकर पश्चिम की तरफ भाग निकले।
छिनतई के शिकार उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि सभी पांचों अपराधियों का चेहरा खुला था सामने आते ही सभी को पहचान लेंगे.सवाल यहां ये उठता है कि दिनदहाड़े, खुले चेहरे के साथ अपराधी घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है।बीते 16 घण्टो में दो बड़ी घटना ( दक्षिण टोला से एक बच्चे के अपहरण करने की नाकाम कोशिश ) से पुलिस प्रशासन भी चिंतित है।
यह भी पढ़े
पाकिस्तान में रहे पूर्व शासकों के साथ क्या-क्या हुआ?
#pujyarajanjee:मानस-कथा थकावट नहीं आने देती,कैसे?
सड़क दुर्घटना में जीजा साले की हुई मौत
#pujyarajanjee:मानव जीवन की प्रत्येक समस्या का समाधान रामचरितमानस में है,कैसे?
#pujyarajanjee:उनकी सरस, संगीतमय कथा सुन आप स्वयं बोल पड़ेंगे सियाराम मय सब जग जानी…..