रघुनाथपुर में तत्कालीन भाजपा विधायक द्वारा बनवाया गया नाला का पानी बहता है स्टेट हाइवे पर, लोगो का जीना हुआ दुभर
मांझी-गुठनी स्टेट हाइवे होकर जाते हैं रामजानकी पथ पर
स्वच्छ भारत,स्वस्थ्य भारत स्लोगन बना मजाक
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर के तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के विधायक 2010-15 विक्रम कुंवर के अनुशंसा पर रघुनाथपुर बाजार के मुख्य मार्ग पर उत्तर दिशा में नाला का निर्माण विधायक के चहेते और भ्र्ष्ट ठेकेदार द्वारा करवाया गया था.पुलिया से पूरब बस स्टैंड तक बना नाला ना ही मानक के अनुसार बना और ना ही लेवल लेकर.
नाला बना भी तो ढक्कन कई महीनों बाद लगा.नाला बनने व ढक्कन लगने के बीच स्थानीय दुकानदारों ने नाले में कूड़ा करकट डालकर नाले को भर दिया और तत्कालीन विधायक सह पूर्व मंत्री के चहेते ठेकेदार ने नाले की बिना सफाई कराए ही ढक्कन डालकर काम खत्म कर दिया
.इतनी अनियमितता की शिकायत किसी एक जिम्मेवार ने शासन प्रशासन से नही की।जिसका खामियाजा सभी भुगत रहे हैं.नाला चालू होने के दिन से ही कही न कही रिसाव होकर नाला का गन्दा पानी स्टेट हाइवे पर बहते रहता हैं।जिसकारण स्थानीय लोगो के रहने व राहगीरों को चलने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
यूपी की बलिया व छपरा के लोगो को रामजानकी पथ पर जाने के लिए मांझी से लेकर गुठनी नजदीक मेहरौना पुल तक बने स्टेट हाइवे भाया रघुनाथपुर होकर ही जाना पड़ता हैं.फिर भी इस सड़क की सुधि लेने वाला कोई नही है।
मोदी सरकार ने तो स्लोगन की झड़ी लगा दी है स्वच्छ भारत,स्वस्थ्य भारत स्लोगन तो रघुनाथपुर वासियों के लिए एक भद्दा मजाक से ज्यादे कुछ नही है।
यह भी पढ़े
सीवान के बसंतपुर में सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या
छपरा में सेना की तैयारी करने वाले छात्रों ने शहर में जमकर कटा बवाल
मुख्यमंत्री उन्मुखीकरण कार्यक्रम में पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पढ़ा पंचायत में विकास का पाठ
जिउतिया पुल के निर्माण नहीं होने से गुस्साये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन