रघुनाथपुर में आधार कार्ड बनवाने और सुधार कराने के लिए लगता है ईंट,जुता व चप्पलों से लाइन
डिजिटल इंडिया और विश्व गुरु की बात करने वालो के गाल पर चप्पलों की लाइन का तमाचा
उमस भरी गर्मी में रात के अंधेरे से लगनी लगती है लाइने, तय शुल्क से ज्यादे रूपये लेने की मिलती है शिकायते
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
अगर आप रघुनाथपुर परिक्षेत्र में है और अगर आपको अपना आधार कार्ड बनवाना हो या उसमे कुछ सुधार कराना हो तो ये आपके लिए एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि प्रखंड में एकमात्र इस सेंटर (मुख्यालय पपरिसर के पीछे) पर काम कराने के लिए ईंट, जुता व चप्पलो से लाइन लगता है।
डिजिटल इंडिया,विश्व गुरु व घर बैठे तमाम तरह की सुविधा देने की बात करने वालो के गाल पर चप्पलों की लाइन का जोरदार तमाचा है। जिसकी आवाज पटना और दिल्ली बैठे शासकों के कान तक पहुंचने के बाद भी जगह जगह सेंटर नही खोला जा रहा है। आधार को बनवाने या सुधार करवाने की प्रक्रिया को आसान नहीं बनाया जा रहा है।
इस उमस भरी गर्मी में रात के अंधेरे से प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज से महिलाएं,युवतियां व लड़के आकर लाइन लगाना शुरू कर देते है.जबकि सेंटर 10 बजे के बाद ही खुलता है।मिली शिकायतों के अनुसार तय शुल्क से ज्यादे राशि ली जाती है सेंटर ऑपरेटर द्वारा,फिर भी आवेदकों के लिए पंखा,पीने के लिए शुद्ध पेय जल,बैठने के लिए उचित जगह नही मिलता है।
रघुनाथपुर प्रखंड प्रशासन से यह एक बड़ा सवाल है की आधार के लिए एक सुबह से आए आवेदकों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी जैसे भूख,गर्मी से चक्कर आना,सेंटर पर आने के लिए रास्ते में कोई अनहोनी हो जाने पर किसकी जिम्मेवारी होगी। श्रीनारद मीडिया रघुनाथपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार और जिलाधिकारी सीवान से यह आग्रह करता है की पहले की तरह बैंक,स्कूल वगैरह में बंद हुए आधार सेंटरों को अविलंब चालू कराकर जनता को राहत उपलब्ध करावे।
यह भी पढ़े
पानापुर के मजदूर की नासिक में हुई मौत
सारण जिला जदयू ने सभी दस विधानसभाओ में कर्पूरी चर्चा का आयोजन करेगा : जिलाध्यक्ष
शिक्षक निष्पक्ष रूप से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस मिलन समारोह में सीवान का नाम देशरत्न डाक्टर राजेंद्र प्रसाद रखने का उठा मांग