रघुनाथपुर में बिजली के तारो में होती है मौत की सप्लाई.
हाईटेंशन तार कब और कहा किसके शरीर पर गिर जाए ये विभाग को भी नही है पता
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर सबस्टेशन क्षेत्र में बिजली विभाग बिजली के तारो में बिजली के साथ आजकल मौत की भी सप्लाई कर रही है.कब और कहा किसके शरीर पर बिजली का हाईटेंशन तार (11000) गिर जाएगा इसकी जानकारी बिजली विभाग को भी नही है.
शुक्रवार की दोपहर को 12 बजे के करीब बारिश हो रही थी उसी बीच पेट्रोल पंप के सामने लगे नये ट्रांसफर से हाईटेंशन तार जोरदार आवाज कर बीच सड़क पर गिर गया.
गनीमत था कि बारिश होने की वजह से सड़कों पर आवागमन नही के बराबर था।सड़क पर तार गिरे होने की जानकारी पंडित फार्मा के संचालक मुन्ना पंडित ने बिजली विभाग के अधिकारी दर्शन कुमार को दी .स्थानीय लोगो ने बिजली के सप्लाई को दुरुस्त और सुरक्षित करने की मांग बिजली विभाग के सक्षम अधिकारियों से की है।
आए दिन बिजली के तार गिरने की वजह से विद्युत आपूर्ति में हो रही कमी से शहरी क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं एक तो शहरी क्षेत्र का महंगा बिजली और उसमें भी घण्टो बिजली गुल रहने से बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं का दोहरी शोषण कर रही हैं।
यह भी पढ़े
बिहार नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, 10 सितंबर से नामांकन शुरू
भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया, कोहली ने जड़ा शतक
क्रिकेट में आसिफ ने जो किया वो मूर्खता की पराकाष्ठा थी–शफीक स्टैनिकजई
अनंत चतुर्दशी आज : अनंत सूत्र से भगवान विष्णु की होगी पूजा
आर्थराइटिस में की-होल सर्जरी से विशेष फायदा नहीं