रघुनाथपुर में अधिकारियों की मिलीभगत से दिनदहाड़े स्कूल से हरे पेड़ की हुई कटाई, हेडमास्टर को पता भी नहीं चला

रघुनाथपुर में अधिकारियों की मिलीभगत से दिनदहाड़े स्कूल से हरे पेड़ की हुई कटाई, हेडमास्टर को पता भी नहीं चला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लिखित शिकायत पर जिम्मेवारी की फेंका फेंकी,प्रशासक भूलते जा रहे हैं अपना दायरा

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया सीवान (बिहार)

आप मुस्कुराइए काहे की आप रघुनाथपुर में है.ये वो रघुनाथपुर है जहां पैसा/घुस देकर ही नही ऐसे भी (हवा में तीर मारकर) कानून को ठेंगा दिखाया जा सकता हैं. दिनदहाड़े एक स्कूल से हरे पेड़ की कटाई हो गई और स्कूल के हेडमास्टर को पता भी नही चला।

जी हां मामला है रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चविद्यालय करसर का। जहां विद्यालय परिसर से लाखों रुपए के हरे पेड़ की कटाई की गई है।


रघुनाथपुर निवासी अरविंद तिवारी के लिखित शिकायत पर खुद कोई कार्रवाई नही करते हुए अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीनू कुमारी को मामले में जांच कर करवाई करने का निर्देश दे दिया। जबकि हरे पेड़ की कटाई के मामले में खुद सीओ मिश्रा दोषी पर कार्रवाई करने का अधिकार रखते हैं चाहे वह जमीन विद्यालय का हो या किसी निजी का ।

हरा पेड़ काटे जाने की शिकायत पर स्थानीय पुलिस की गश्ती दल मौके पर पहुची जरूर लेकिन पेड़ की कटाई कर रहे जब मजदूरों ने बताया की इस हरे पेड़ को काटने का आदेश ब्लॉक के एक बड़े अधिकारी ने दी है तब गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी ने उक्त आदेश की कॉपी को मांगकर देखना मुनासिब नही समझे और ना ही इस घटना का जिक्र स्टेशन डायरी में किए।


प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पूछे गए स्पष्टीकरण के जवाब में प्रभारी विद्यालय प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पेड़ की कटाई विद्यालय संचालन अवधि (सुबह के 9 बजे से दिन के 4 बजे तक ) में नहीं की गई है तथा इसके बारे में मुझे किसी प्रकार की कोई जानकारी भी नहीं है और ना ही मेरे द्वारा किसी को पेड़ काटने की अनुमति दी गई है।

साथ ही उन्होंने कहा है कि विद्यालय की जमीन का सीमांकन कराना अतिआवश्यक है। इस जबाब से यह प्रतीत होता है कि हेडमास्टर साहब को अपने स्कूल के जमीन के बारे में कुछ जानकारी ही नही है.और पेड़ कटाई के अगले दिन भी उन्हें मालूम नही हुआ कि पेड़ की कटाई हुई है।

जबकि हेडमास्टर साहब को इस पेड़ के कटाई के बारे में तुरंत अपने बड़े अधिकारियों को एक पत्र देकर सूचनार्थ करना चाहिए था जो वे नही किए।इसलिए रघुनाथपुर के प्रशासक अपने अधिकारों का दायरा धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में महिलाओं ने भाईयाें के लंबी उम्र के लिए  गोबर से बने गोधन को कूटा

रघुनाथपुर में कायस्थ समाज के लोगो ने भगवान चित्रगुप्त के साथ कलम – बही की किया पूजा

सीवान के तरवारा स्थित म. हक डिग्री म.वि. में विधान परिषद सदस्य स्व.केदार पाण्डेय के निधन पर शोक सभा का आयोजन

धमाका करने वाले आतंकी को अचानक भागलपुर से दिल्ली क्यों ले गयी पुलिस ?

ब्रिटिश पीएम को रणनीतिक सहयोग दे रहे सीवान के लाल

युवक की चाकू मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग

Leave a Reply

error: Content is protected !!