रामनगर में श्रीमती इंदिरा गांधी साहस वीरता और संघर्ष की प्रतिमूर्ति थी

रामनगर में श्रीमती इंदिरा गांधी साहस वीरता और संघर्ष की प्रतिमूर्ति थी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

@ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इंदिरा जी की पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की जयंती मनाई गई

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी रामनगर / कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आज रामनगर चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की जयंती मनाई गइ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीमती इंदिरा गांधी एवं लोह पुरुष सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।उक्त अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी साहस वीरता और संघर्ष की प्रतिमूर्ति थी भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी ऐसी महान विभूतियां में से एक है जिनकी स्मृतियां हमारे लिए मार्ग प्रशस्त करने के साथ ही आलोकित करती है उनकी प्रगतिशील विचारधारा और नेतृत्व शैली ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी उनका व्यक्तित्व हिमालय की शक्ति और समुद्र के गुरूत्वाकर्षण से ओत प्रोत था इंदिरा जी दूरदर्शी नेता थी। दृढ़ निश्चय और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता थी
दूर दृष्टि पक्का इरादा और अनुशासन है उनकी पहचान थी।

इंदिरा जी ने अपने अंतिम भाषण में कहा था कि मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करेगा भारत को जीवित करेगा मैं जीवित रहूं या ना रहूं मेरा पूरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित रहा है और अंतिम सांस तक रहेगा।वक्ताओं ने सरदार पटेल की जयंती पर कहां की महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न देश के प्रथम गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार पटेल द्वारा देश की आजादी में एवं देश के लिए दिए गए महत्वपूर्ण योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता भारत की निडर आवाज थे सरदार पटेल आजादी मिलने के बाद पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 562 रियासतों को मिलकर एवं रियासतों की समस्या सुलझाने के साहसिक कार्य के लिए महात्मा गांधी ने सरदार पटेल जी को लोह पुरुष की उपाधि दिया

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान, विपिन सिंह, सतनाम सिंह, डॉक्टर इनाम रजा, जावेद खान, इस्लाम अंसारी, श्याम कुमार विश्वकर्मा, मुकीम भाई, हीरालाल, फैयाज अहमद ऐडवोकेट, मोहम्मद यासीन, रवि प्रताप सिंह, विनोद श्रीवास्तव, मिजान खान आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!