*रामनगर में चोरों को नही मिली नगदी तो लगा दी दुकान में आग*

*रामनगर में चोरों को नही मिली नगदी तो लगा दी दुकान में आग*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / रामनगर थाना क्षेत्र के साहित्य नाका स्थित बच्चा जेल के समीप एक हार्डवेयर और प्लाईवुड के दुकान की छत के ऊपर का टिन सेट हटाकर दुकान में चोरी की नियत से घुसे चोरों ने कांउटर में कैश रुपए नहीं मिलने से नाराज़ होकर दुकान में आग लगा दी। देर रात हुई घटना से दुकान के अंदर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सुबह छह बजे दुकान से धुआं निकलता देख दुकानदार के किसी पहचान वाले ने फोन कर सूचना दी । मौके पर पहुंचे दुकान के मालिक एवं स्थानीय लोगों ने पास में ही समर सेबुल चालू कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान के मालिक ने पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि रामनगर के मच्छरहट्टा निवासी शुशील कुमार का डबल पानी टंकी बच्चा जेल के समीप रामदेव कटरे में हार्डवेयर प्लाईवुड की दुकान है। शुशील रोज की तरह बुधवार की रात आठ बजे दुकान बन्द कर घर चले गए थे। सुबह दुकान से धुआं उठता देख किसी परिचित व्यक्ति ने उन्हें आग लगने की सूचना दी । सुशील ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी दुकान में दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है । दो बार चोरी में एक बार 15 हजार एक बार 7 हजार रुपए नगद चोरों के हाथ लगा। उसके बाद से उन्होंने दुकान में नगद पैसा रखना बंद कर दिया था। बुधवार रात भी चोरी के नियत से घुसे चोरों ने संभवतः नगद नहीं मिलने पर दुकान में आग लगा दी । आगजनी में जिसमें सात लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। जिसमे दो कटर मशीन,प्लाईवुड का 20 दरवाजा, काउंटर,15 एल्युमिनियम पाइप सहित लाखों रुपए के हार्डवेयर का सामान शामिल है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!