रसूलपुर में पुलिस सप्ताहिक दिवस पर पेंटिंग प्रतोगिता में छात्राओं ने उकेरी अपनी प्रतिभा
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के रसूलपुर चट्टी पर गोवर्धन विद्यापीठ के प्रांगण में मंगलवार को बिहार पुलिस साप्ताहिक दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।छात्र -छात्राओं ने पर्यावरण, सड़क सुरक्षा ,स्वच्छता आदि विषयों पर आधारित मनमोहक चित्रकारी की। विद्यालय के सचिव डा आलोक ओझा ने कहा कि पुलिस हमारे समाज की मित्र होते है उसे डरने की बजाय उसकी हमें सहायता करनी चाहिए।
विद्यालय में पुलिस किसी कार्यक्रम से जुड़ती है तो उससे बच्चों में निर्भीकता पैदा होगी। वहीं थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने कहा कि बच्चों में असाधारण प्रतिभा होती है उसे मौका उपलब्ध कराना हम सब का कर्तव्य है। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चियों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए दरोगा रिंकी मिश्रा ने कहा कि समाज में लड़कियों को उपेक्षित अब नहीं रखा जा सकता क्यों कि आने वाला समय आधी आबादी का है।
समाजसेवी उमाकांत कुशवाहा ने विद्यालय के दो छात्रों को हर साल छात्रवृत्ति देने की घोषणा की।प्रतियोगिता में प्रथम दस छात्र- छात्राओंं को पुरस्कृत किया गया।इनमें प्रथम स्थान प्राची कुमारी, द्वितीय स्थान प्रीति कुमारी व साक्षी कुमारी तथा तृतीय स्थान काजल सिंह व निधि पांडे को मिला।अच्छी पेंटिंग के लिए दीपांशु सिंह, मोहित कुमार सिंह, दीपा कुमारी, सत्यम, हैप्पी कुमारी सिंह, आरती कुमारी, आयुष कुमार भी पुरस्कृत किये गये ।संचालन प्रचार्य विशु ने किया मौके पर शहाबुद्दीन, शाहनवाज ,बलिराम, हंसराज,अंगद, राहुल आदि थे।
यह भी पढ़े
स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत से आ रहा है अभूतपूर्व बदलाव,कैसे?
सरकार शिक्षकों का पुरानी पेंशन लागू करे : उदय शंकर गुड्डू
गोवा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय वेबिनार का होगा आयोजन.