सहरसा में पुलिस ने दो देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा जिले के नवहट्टा थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो युवक को दो देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले को लेकर एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि शुक्रवार की देर शाम नवहट्टा थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार सशस्त्र बल के साथ गश्ती और वाहन जांच कर रहे थे।
इस क्रम में रिजवान पुल के पास एक युवक महिषी की तरफ से आ रहा था। उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसके मोबाइल में हथियार और कारतूस की फोटो मिली। फोटो के बारे में जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह नवहट्टा थाना क्षेत्र के तराही वार्ड नंबर एक निवासी राजकिशोर चौधरी का बेटा सहबाग चौधरी है।
एक हथियार तो उसके पास है लेकिन दूसरा एकाढ़ वार्ड नंबर एक निवासी ज्ञानचंद राम के बेटे राजाराम के पास है। इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी गई।वहीं लड़के की निशानदेही पर एकाढ़ गांव में जब राजाराम के घर की तलाशी ली गई तो वहां से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इसके बाद पुलिस ने बरामद हथियार के साथ उक्त दोनों युवक को गिरफ्तार कर नवहट्टा थाना लाया गया। जहां शनिवार को दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों के मामले में 2 पुलिसकर्मी निलंबित, 21 गिरफ्तार
बांका में कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद, बैरियर तोड़ते हुए कंटेनर लेकर भागने का प्रयास
मढ़ौरा में स्प्रीट एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध छापामारी में 04 अभियुक्त गिरफ्तार
24 घंटे में हत्या के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार