Breaking

समस्तीपुर में बदमाशों ने रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे को सरेआम मारी गोली, दुकानदार भी गंभीर रूप से जख्मी

समस्तीपुर में बदमाशों ने रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे को सरेआम मारी गोली, दुकानदार भी गंभीर रूप से जख्मी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के समस्तीपुर में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा चौक स्थित एक कपड़े की दुकान में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने वहां ग्राहक के रूप में बैठे रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।वहीं, गोली लगने से दुकानदार एकडारा गांव निवासी राधेश्याम महतो का पुत्र कन्हैया कुमार जख्मी हो गया। उसका सदर अस्पताल में चल रहा है।

मृत युवक की पहचान बेलसंडी के निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर रामचंद्र सिंह के बेटे धीरज कुमार (27) के रूप में हुई।थानाध्यक्ष ने क्या कहा?इस बीच सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आनंद कश्यप सदल बल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो खोखे मिले हैं। दुकान के पास खड़ी दो बाइक के बारे में जानकारी ली जा रही है। एक बाइक में चाबी लगी थी। अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। हथियार बरामद नहीं हो सका है। घटना का कारण प्रेम-प्रसंग बताया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

स्थानीय लोगों ने बताया पूरा घटनाक्रम स्थानीय लोगों के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब सात बजे खोकसाहा चौक से नरहन जाने वाले पथ के किनारे स्थित अयांश स्पोर्ट्स सेंटर एंड मेंस वेयर के भीतर करीब आधा दर्जन लोग किसी मामले के सुलह को लेकर बात कर रहे थे। वहां धीरज भी बैठा था।इसी बीच एक युवक पहुंचा और कमर से सिक्सर निकाली। वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया। मगर उक्त युवक ने फायरिंग कर दी और वहां से चल दिया। गर्दन पीठ और शरीर के अन्य भागों में मारी गोली गोली धीरज को लगकर दुकानदार कन्हैया की बांह में भी लगी।

कुछ देर बाद उक्त युवक फिर आया और दुकान के भीतर जाकर धीरज को तीन गोलियां मारी। गोली उसकी गर्दन, पीठ और शरीर के अन्य हिस्से में लगी।उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कम आवाज में फायरिंग के कारण आसपास के लोग जबतक कुछ समझते, तब तक वह भाग निकला। बाद में जानकारी मिलते ही भीड़ जुटी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़े

 

महाराणा प्रताप देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया

आईसीएमआर:अधिकतर लोग खराब खानपान के कारण बीमारी का शिकार होते है

दरौली के तरीवनी में  एनडीए कार्यकर्ता  की हुई बैठक में विजयी लक्ष्‍मी को विजयी बनाने का हुआ अपील

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!