सारण  में अनियंत्रित ट्रक ने डोमकच कर रही महिलाओं के झुंड को रौंदा, तीन की मौत, पांच घायल

सारण  में अनियंत्रित ट्रक ने डोमकच कर रही महिलाओं के झुंड को रौंदा, तीन की मौत, पांच घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास में शुक्रवार की रात अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे शादी समारोह में डोमकच कर रहे महिलाओं के झुंड में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया।  जिसमें तीन की मौत हो गई । वही पांच लोग गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिए गए।

सड़क दुघर्टना में गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मृतक की पहचान दुमदुमा गांव निवासी रोजा दिन मिया की 50 वर्षीय पत्नी सैरूल बीबी, भोला मिया की 45 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी, बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह गांव निवासी नाजिम मिया की 50 वर्षीय पत्नी सैशा बेगम और घायलों की पहचान लुकमान मिया की 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हुसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहा खातुन, इस्लाम मियां की 35 वर्षीय पत्नी मनाजा खातुन, स्व मुस्तफकार मियां का 50 वर्षीय पुत्र हसमुद्दीन उर्फ भोला मियां, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव निवासी महम्मद जैनुद्दीन की 35 वर्षीय पत्नी शाहजहां खातुन के रूप में हुई।

घटना में घायलों के परिजनों ने बताया कि गांव के सभी लुकमान हुसैन के बेटे की शादी पचरौड़ के टीकमगढ़ गयी थी वही घर की महिलाएं डोमकच कर रही थी कि उसी दौरान अनियंत्रित अज्ञात ट्रक जो सिवान की तरफ से मशरक आ रहा था जिसने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया।

जिसमें तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही तीन घायल हो गए। मौके पर पहुंचे मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, बीडीओ मो आसिफ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, तरैया, इसुआपुर थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंच मृतकों के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया वही मामले में जांच पड़ताल कर रहें हैं। वही गांव में इतनी बड़ी घटना से मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़े

आज शाम 7:30 बजे से शुरू हो रहा IPL का नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट

ई-केवाईसी नहीं कराने पर लाभ से वंचित हो जाएंगे किसान

हथुआ में पौधरोपण के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाएं गए डॉ सत्य प्रकाश

मशरक थाने का डीआईजी सारण ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!