सारण जिला मे बिजली के आंख मिचौली का खेल अब होगी समाप्त : सांसद रूढ़ी

सारण जिला मे बिजली के आंख मिचौली का खेल अब होगी समाप्त : सांसद रूढ़ी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला मे बिजली के आंख मिचौली का खेल अब होगी समाप्त,एक पावर सब स्टेशन से बिजली गुल होगी तो दूसरा पावर सब स्टेशन से स्वतः जुड़ जायेगी एक छन के लिए भी अब बिजली नही होगी गुल उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने शनिवार को अपने आवासीय परिसर अमनौर में प्रेष वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा  की एक वर्ष के अंदर सभी पावर सब स्टेशन को एक दूसरे से जोड़ दिया जाएगा। छपरा शहर के लिए यह योजना तैयार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि कोहरा बाजार पीएसएस से जलालपुर,पोझी से गरखा,डोरीगंज से मुड़ा,परसा से दरियापुर,दिघवारा से आमी गांव,दिघवारा से दिघवारा टाउन,माधोपुर गांव से बंगरा,जलालपुर से बसडहिला, खैरा से कोपा, अमनौर पीएसएस से अमनौर पोखरा को  पावर सब स्टेशन से जोड़ने की पहल की गई है।उन्होंने कहा कि सारण में औधोगिक क्षेत्र बढ़ाने की बात हो रही है जिसमे पावर की बड़ी आवश्यकता होगी,जिससे पूरा करने के लिए चार सौ केवीए का पावर ग्रिड लगाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है,।इन्होंने बताया कि पहले शहर में एक लाख पचहत्तर हजार कंज्यूमर पेमेंट होता था जो बढ़कर तीन लाख पचासी हजार रुपये हो गया।प्रत्येक माह चौदह करोड़ का राजस्व का उगाही होता था जो अब बढ़कर सौ करोड़ हो गया है।यह राज्य का सबसे अधिक राजस्व है।उक्त मौके पर भाजपा विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह,भाजपा नेता राकेश सिंह,अनिल सिंह, राणा प्रताप सिंह,निरंजन शर्मा,अंकित सिंह,अंगद सिंह,दीपक सिंह आदि मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

सीवान के नथनपुरा में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, महिला की मौत, पांच लोग घायल

9 रुपये में घर आएगा LPG सिलेंडर! इस Mobile App पर करें बुकिंग, ये रहा प्रोसेस

बिहार में 37,440 माध्यमिक शिक्षकों की होगी बहाली, हर विषय में रिक्‍त हैं पद; जल्‍द जारी होगा शेड्यूल

Leave a Reply

error: Content is protected !!