Breaking

सारण एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय  ने राजद प्रत्याशी को 837 मतों से पराजित किया

सारण एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय  ने राजद प्रत्याशी को 837 मतों से पराजित किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एमएलसी चुनाव में मेरे साथ षड्यंत्र रचा गया था : ई. सच्चिदानंद राय

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)


सारण जिले में एमएलसी चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया। घोषित परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने 837 मतों से अपने निकटतम प्रत्याशी राजद के सुधांशु रंजन को पराजित किया ।

वहीं तीसरे नंबर पर भाजपा के धर्मेंद्र सिंह रहे। पत्रकारों से बात करते हुए श्री सच्चिदानंद राय ने कहा कि सारण के एमएलसी चुनाव में कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा मेरे साथ षड्यंत्र किया गया जिसका जवाब सारण के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने अपना एक-एक प्रथम वरीयता का मत देकर षड्यंत्रकरियो को मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों की जीत है कारण की वे अपना एक एक प्रथम वरीयता का मत देकर मुझे जिताने का कार्य किए जो काबिले तारीफ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रतिनिधियों ने अपने सूझ बूझ से एक अच्छे वकील का चुनाव किया है। मैं भी जो प्रतिनिधियों से वादा किया हूं उसे अवश्य पूरा करूंगा ।

श्री सिंह ने कहा कि विचारधारा किसी पार्टी का नहीं होता है लेकिन हम सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करता हूं और उसी को लेकर चलता हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई स्वतंत्र नहीं होता 2 वर्षों के बाद आगे की रणनीति बनाऊंगा क्योंकि अभी फिलहाल कोई चुनाव नहीं है। वही जिला प्रशासन कोई चूक न हो इसको लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिखे।

यह भी पढ़े

PoK के शारदा पीठ में 73 साल बाद गूंजे मंत्र,कैसे?

पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया शो रूम का उद्घाटन

सिर्फ धन से स्वस्थ्य नहीं रह सकते -शकीलुर

मुझे लग रहा था कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, बदला लेने का बीड़ा हम ही उठा लें–मुर्तजा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!