सारण में उत्‍पाद विभाग ने ड्रोन का लिया सहारा, सामने  ऐसी आयी तस्‍वीर कि दंग रह गई पुलिस

सारण में उत्‍पाद विभाग ने ड्रोन का लिया सहारा, सामने  ऐसी आयी तस्‍वीर कि दंग रह गई पुलिस

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

बिहार सरकार शराब और शराब बेचने वालाें के प्रति सख्‍त हो गई है। शराबबंदी पूर्णरूप से कायम करने के लिए अब शराब पकड़ने के लिए अब ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। सारण जिला में  ड्रोन कैमरा का सहारा लिया गया जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।

रविवार को उत्पाद विभाग की पुलिस ने इसका ट्रायल किया। इसी में रिविलगंज के दियारा इलाके की तस्‍वीर मिल गई। ड्रोन से मिली तस्‍वीरों के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने वहां शराब की भट्ठी ध्‍वस्‍त कर दी। भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्धन‍िर्मित शराब को नष्‍ट कर दिया। हालांकि शराब के कारोबारी व तस्कर फरार हो गए।

शराब धंधेबाजों की नकेल कसने के लिए उत्‍पाद विभाग और पुलिस अब ड्रोन का सहारा ले रही है। रिविलगंज प्रखंड के दिलि‍या रहीमपुर इलाके में शराब बनने की खबर पर उत्पाद विभाग की टीम ड्रोन लेकर वहां पहुंची। ड्राेन को ट्रायल के तौर पर उड़ाया गया। लेकिन पहली बार में ऐसी तस्‍वीर मिल गई कि छापेमारी टीम चौंक गई। दियारा के सुदूर क्षेत्र तक के दुरूह रास्‍ते की वजह से पु‍लिस वहां तक नहीं पहुंच पा रही थी। दियारा में शराब तस्करों ने शराब निर्माण का पूरा नेटवर्क फैला रखा था। ड्रोन के जरिए जैसे ही यह तस्वीरें दिखाई पड़ी। वहां धावा बोला गया। हालां‍कि‍ तस्‍कर भाग निकले। इसके बाद एक दर्जन से अधिक शराब की भट्ठियाें को नष्‍ट किया गया।

तस्वीरों से साफ है कि शराब तस्करों ने शराबबंदी की हवा निकालने की पूरी तैयारी की है। अब उत्पाद विभाग भी अपने आप को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस कर रहा है ताकि इन शराब तस्करों पर चौतरफा हमला बोला जा सके। रिविलगंज का दियारा इलाका शराब माफिया के लिए सुरक्षि‍त जगह बन गया था। यहां पहुंचना पु‍लिस के लिए एक तरह से नामुककीन होता है, जिसका फायदा शराब तस्कर उठाते हैं। लेकिन ड्रोन ने कमाल कर दिया।

क्‍या कहते है उत्‍पाद अधीक्षक

उत्‍पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि प्रयोग के तौर पर छपरा में उत्पाद विभाग को एक ड्रोन दिया गया है, लेकिन इसकी संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है। अब दियारा व सभी सुदूर इलाके में ड्रोन के माध्यम से जानकारी लेकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

सीवान में अपराधियों ने हथियार का भय दिखा बाइक सवार तीन लोगों से एक लाख की संपत्ति लूटी

मशरक की खबरें ः राजस्व अधिकारी और थानाध्यक्ष ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान,15 का कटा चालान

गुरु गोविन्द सिंह बहुत पराक्रमी व प्रसन्नचित व्यक्तित्व के धनी थे।

कजाकिस्तान में क्यों हो रहा है इतना बवाल ?

पंचदेवरी में कोरोना गाइड लाइन का नहीं हो रहा है पालन

Leave a Reply

error: Content is protected !!