सारण के कोठिया-नरांव में है उत्तर बिहार का इकलौता सूर्यमंदिर
यह प्रसिद्ध मनोकामना पूर्णी सूर्य मंदिर है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार )”
सारण जिले में बिहार के प्रमुख धार्मिक केन्द्रों मे सुमार सारण के कोठिया-नरांव का सूर्यमंदिर गडखा प्रखंड मुख्यालय से 12 किमी दक्षिण मे छपरा पटना मुख्य सडक मार्ग के उत्तर जो अवतारनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन किमी दूरी पर नराॅव मौजे मे स्थित है।
यह मन्दिर चारो तरफ से वृक्षों से अक्षादित परिसर के मध्य मे स्थित है।मन्दिर के ठिक सामने बृहद् जल कुण्ड है जो सूर्य कुण्ड के नाम से प्रसिद्ध है।यहाॅ सूर्य मन्दिर के अलावे प्राचीन राम जानकी मंदिर और शिवालय भी स्थित है।छठ महापर्व के अवसर पर दूसरे जिले व राज्यो से आने वाले पर्यटको के लिए स्थानिय विधायक कोष के निधि से एक भव्य धर्मशाला भी है।
सूर्यमंदिर का देखरेख कोठिया-नरांव के लगभग एक दर्जन गाॅवो के गणमान्य सद्स्यो व सम्मानित जनो द्वारा किया जाता है और इन्ही के चन्दे से सार्वजनिक धर्मशाला को छोडकर संत महात्माओ को सहयोग कर कडोरो रूपये के लागत से सूर्यमंदिर का निर्माण और सूर्य कुण्ड के चारो तरफ पक्का घाटो का निर्माण दो यज्ञ शाला एक गौशाला राम जानकी मंदिर और शिव मंदिर का निर्माण समय समय पर कराया गया।
इस स्थल का विधिवत काया कल्प सप्तऋषि श्री श्री 1008 श्र रामदाश जी महाराज द्वारा 20 वी सदी के उतरार्ध मे सूर्यमंदिर के शिलान्यास से हुआ।जिस मंदिर का विधिवत उद्धाटन तत्कालीन जीलाधिकारी श्री व्यास जी ने किया उनके साॅथ पुलिस कप्तान(SP) सारण सहित जिले के कई आलाधिकारी भी उपस्थित रहे।
सूर्य मंदिर पर सूर्यमंदिर सेवा समिति के सैकडो नवयुवक सदस्य प्रत्येक छठ महापर्व मे सूर्यमंदिर प्रवंधन समिति के देख रेख मे अपना सेवा देते है और छठ व्रतियो तथा भगवान सूर्य के दर्शनार्थीयो के लिए हर प्रकार के सुविधाओ का ख्याल रखते हुए व्यवस्था संभालते है और भीड का नियंत्रण करने मे प्रशासनिक अधिकारीयों का सहयोग करते है।
यह भी पढ़े
गर्लफ्रेंड का हुआ एक्सीडेंट तो मौत से पहले बॉयफ्रेंड ने निभाया यह वादा
फतह मुबारक हो मुसलमानो, भारत के खिलाफ जीत इस्लाम की जीत
5 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, मौत से एक दिन पहले मनाया गया था बर्थडे
चुनाव से पहले हुई मारपीट में भेल्दी की युवक की तरैया में हुई मौत
तेज रफ्तार ट्रक ने 42 वर्षीय युवक को रौंदा, घटनास्थल पर ही हुई मौत
मनाई गई समाजसेवी बाबु शम्भु प्रसाद सिंह की 32 शहादत दिवस