सासाराम में पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे तीन बदमाशों को , हथियार व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क-
सासाराम शहर के मुबारकगंज मोहल्ले में मंगलवार को अपराध की योजना बनाते तीन बदमाशों को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से पांच हथियार, कारतूस, मैगजीन व एक चाकू बरामद किया है. शहर के मुबारकगंज मोहल्ला स्थित एक अर्द्धनिर्मित मकान में गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस ने यह सफलता मिली है.
जांच में पता चला है कि भैयाजी गैंग से ये सभी जुड़े हुए हैं, जो लूटपाट व छिनैती में शामिल रहते हैं इस संबंध में जानकारी देते हुए सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के मुबारकगंज मोहल्ले में एक मकान में कुछ युवक ठहरे हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं.
पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर मुबारकगंज मोहल्ले के मकान में छापेमारी की, जहां से तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में विक्की कुमार, संजय कुमार और कुंदन कुमार शामिल हैं. तीनों मुबारकगंज मोहल्ले के रहने वाले हैं. जहां से गिरफ्तारी हुई है, वह अर्धनिर्मित मकान विक्की कुमार का बताया जा रहा.
एसडीपीओ ने बताया कि उनके पास से दो देसी पिस्टल, दो बंदूक, एक नाली बंदूक, 19 पीस 8 एमएम जिंदा कारतूस और 14 छर्रा बुलेट बरामद किया गया है. इतने हथियार और कारतूस इस बात की ओर इशारा करते हैं कि ये लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. पूछताछ की जा रही है. जांच में पता चला है कि भैयाजी गैंग से ये सभी जुड़े हुए हैं. इस गैंग के कुछ सदस्य पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं. पूछताछ के बाद कुछ और गिरफ्तारी संभव है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े
सारण पुलिस हत्त्या कांड में संलिप्त 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पूर्णिया पुलिस ने थानाध्यक्ष मधुबनी टी0ओ0पी0 पर चलाए गोलीकांड का किया गया सफल उदभेदन
रघुनाथपुर: टेम्पु पलटने से राजमिस्त्री हुआ घायल, रेफर
कनाडा में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 84 दंगों की झांकी निकली,क्यों?
बिजली विभाग के रवैये से चकरी बाजार वासी है परेशान, जर्जर तारो के सहारे होती है बिजली सप्लाई
बक्सर में सरकारी एंबुलेंस में मिली शराब की खेप
पटना के नौबतपुर में एक किशोरी के साथ आठ यूवकों ने किया गैंगरेप