सिधवलिया के शेर पंचायत में पेड़ के सहारे नंगे तार से हो रही है बिजली आपूर्ति
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के शेर पंचायत के विभिन्न वार्डों में लगातार ग्रामीणों ने उप मुखिया आशा देवी के नेतृत्व में कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, गोपालगंज को एक आवेदन देकर इस लटके तार को बदलकर केबल युक्त तार लगाने की मांग किया है l
उनका कहना है कि यदि इस लटके नग्न तार को अभिलंब नहीं बदला गया तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l बताते चलें कि उन्होंने आवेदन में कहा है कि सिधवलिया प्रखंड के शेर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में विपिन पांडेय के घर के पास एक पुल टूट कर गिर गया है l जिससे तार के लटकने के कारण आए दिन दुर्घटना घटित होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे दर्जनों परिवार भयभीत हैं l
वहीं, शेर पंचायत के मटोली गांव के वार्ड नंबर 11 और 12 में तार के लटकने के कारण सभी ग्रामवासी आए दिन दुर्घटना होने की आशंका से भयभीत हैं तथा शेर गांव के वार्ड आठ में ब्रह्म स्थान के पास ही लगातार के लटकने के कारण आए दिन दुर्घटना घटित होने की आशंका से वार्ड वासी भयभीत है l
उप मुखिया आशा देवी और ग्रामीण ध्रुव चौधरी, विपिन पांडेय, अप्पू यादव, सुरेंद्र प्रसाद,जगबीर प्रसाद सहित अन्य ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान अभिलंब नहीं होता है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l