सीवान में नशेड़ी ने दो महिलाओं का रॉड से सिर फोड़ा,कैसे?
दरवाजे के बाहर टहल रहा था, तेज रफ्तार कार ने कुचला
बीच सड़क पर पलटा ट्रैक्टर-ट्रॉली, चार लोग गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में एक नशेड़ी को सिगरेट नहीं देने पर दो महिला दुकानदारों को नशेड़ी ने जमकर मारपीट की इसके बाद लोहे की सरिया से दोनों महिलाओं का सर फोड़ दिया। घटना के बाद एक महिला के गले से सोने का चेन और दुकान काउंटर में बिक्री का रूप लेकर फरार हो गया। दोनों महिलाओं को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना बीती देर रात की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के दिनदयालपुर गांव का है। मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल महिलाओं की पहचान दिनदयालपुर गांव निवासी गति लाल शाह की 26 वर्षीय पुत्री हेमा कुमारी तथा पंकज शाह की पत्नी 30 वर्षीय सुधा देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात दो महिला दुकानदार अपना दुकान चला रही थी। इसी दौरान नशे में एक नशेड़ी वहां पहुंचा और सिगरेट मांगने लगा। जिसके बाद महिलाओं ने सिगरेट नहीं होने की बात कही।
महिलाओं ने बताया कि इतना कहते ही नशेड़ी उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगा और गाली गलौज देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद गाली देने से मना करने पर लोहे की सरिया, और पास में रखें लाठी-डंडों से उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों महिलाओं का सर फट जाने के बाद नशेड़ी वहां से गाली देते हुए निकल गया।
खून से लथपथ महिलाओं को लाया गया अस्पताल
इधर घटना के बाद खून से लथपथ दोनों महिलाओं को परिजन द्वारा आनन-फानन में उठा कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक बताते हुए सदर अस्पताल भेज दिया। बता दे कि घटना में दोनों महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी है।
दरवाजे के बाहर टहल रहा था, तेज रफ्तार कार ने कुचला
सीवान में बसंतपुर थाना क्षेत्र बैजूबरहोगा गांव में मकान के बाहर सड़क पर टहल रहे एक अधेड़ व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने कड़ी टक्कर मार दी। घटना के बाद अधेड़ व्यक्ति को आनन-फानन में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना में मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बैजू बरहोगा गांव निवासी 65 वर्षीय लालदीप प्रसाद मांझी के रूप में हुई है।
घटना के बाद बसंतपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति अपने मकान के बाहर सड़क पर टहल रहा था इतने में तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने अधेड़ व्यक्ति को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लोगों को हुई तो लोग भाग कर पीड़ित के पास पहुंचे। इसके बाद पीड़ित के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। घटना के बाद उसे लेकर आनन-फानन में अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
डॉक्टर ने सुबह टहलने और कसरत करने की दी थी सलाह
मृतक के परिजनों ने बताया कि 65 वर्षीय लालदीप प्रसाद मांझी कुछ दिनों से बीमार नजर आ रहे थे। डॉक्टर से दिखाने के बाद डॉक्टर ने उन्हें सुबह टहलने और कसरत करने की सलाह दी थी। जिसके बाद वह पिछले कई दिनों से सुबह 5:00 बजे उठकर कसरत और व्यायाम करते थे। आज सुबह भी कसरत और व्यायाम करने के लिए मकान के बाहर सड़कों पर टहल रहे थे।
तभी तेज रफ्तार में आ रही कार ने अधेड़ को उड़ा दिया। घटना के बाद बीच सड़क पर गिरते ही उनके सर में जोरदार चोट लगी और बेहोश हो गए। जिसके बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
बीच सड़क पर पलटा ट्रैक्टर-ट्रॉली, चार लोग गंभीर रूप से घायल
सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव के समीप आज सुबह ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती-कराया गया, जहां 2 लोगों की गंभीर स्थिति बताते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
हादसे में 4 लोग घायल
बताया जा रहा है कि ट्रक से टकराते ही ट्रैक्टर बीच सड़क पर ही पलट गया, जिसके कारण ट्रैक्टर पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखरांव गांव निवासी 28 वर्षीय वीरेंद्र कुमार और 26 वर्षीय संतोष यादव के रूप में हुई है, जबकि एक व्यक्ति जीरादेई थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय शुभम कुमार और विष्णुपुरवा गांव निवासी 30 वर्षीय अभिषेक श्रीवास्तव के रूप में हुई है। घटना सीवान- मैरवा मुख्य मार्ग पर भंटापोखर गांव के समीप की है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लोडेड ट्रक एवं ओवरलोडेड ट्रैक्टर की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत होने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली बीच सड़क पर ही अनियंत्रित होकर पलट गई। बता देंगे ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आई और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला और इलाज के लिए अपने निजी वाहन से ही अस्पताल पहुंचे।
- यह भी पढ़े……..
- सातवें चरण की शिक्षक बहाली एवं विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु शिक्षा मंत्री से शिक्षक संघ की हुई वार्ता
- शिशु मंदिर धनौरा में संस्कार केंद्र के आचार्यो का प्रशिक्षण शुरू
- बेडरूम में घुसकर पति-पत्नी की हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस
- आर्थिक तंगी से परेशान दो बेटियों के साथ फंदे पर लटका पिता