सीवान में किराना दुकानदार से अपराधियों ने मांगी पांच लाख की रंगदारी, दहशत फैलाने के लिए दुकान पर किया फायरिंग
पुलिस दो दिनों में मोबाइल नम्बर के सहारे नही पकड़ पाई अपराधियों को.
फायरिंग के बाद पुलिस की मौजूदगी में दुकानदार के नम्बर पर फिर फोन कर रंगदारी की मांग को अपराधियों ने दुहरायी
दुकान पर दो सुरक्षा कर्मी तैनात कर गोलीकांड में संलिप्त अपराधियों को जल्द पकड़ लेने की बात कही पुलिस ने
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
किसी भी सरकार को बदनाम निचले स्तर के अधिकारी ही करते है.राजद-जदयू वाली जनता सरकार को बदनाम करने के लिए सीवान पुलिस की सुस्ती ही काफी है।सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर मोड़ पर स्थित गंगा किराना स्टोर पर बीते 15-20 दिन पहले एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार अपराधियों ने दुकान पर पहुचकर दुकानदार विनय कुमार उर्फ पिंटू से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी.नही देने पर बुरा अंजाम भुगतने को तैयार रहने को भी कहा।
लेकिन उक्त दुकानदार ने उस वक्त इसे हल्के में लिया और अपने रोजी रोजगार में लग गया.लेकिन जब दुकानदार के मोबाइल नम्बर 9576879963 पर 7870022439 से 13 जनवरी को शाम के 5 बजकर 51 मिनट दो बार किए गए फोन से 25 लाख के बजाय 5 लाख रुपये अविलम्ब देने की धमकी पर दुकानदार ने स्थानीय रघुनाथपुर पुलिस से शिकायत की.उस वक्त पुलिस भी इस मामले को हल्के में लेकर केवल छानबीन कर चुप बैठ गई।
जिसका अंजाम यह हुआ कि अपराधियों द्वारा 15 जनवरी की शाम को 6 बजकर 50 मिनट पर दुकान बंद करने के समय दुकानदार को टारगेट कर फायरिंग किया गया.तब पुलिस हरकत में आई और स्थानीय पुलिस के अलावे आंदर इंस्पेक्टर और एसडीपीओ मौके पर पहुचकर छानबीन में जुट गए।
13 जनवरी को पुलिस को लिखित शिकायत देने के बाद अगर पुलिस मोबाइल नम्बर के सहारे अपराधियों तक पहुच गई होती तो दो दिनों बाद 15 जनवरी को गोलीकांड नही हुआ होता.मतलब स्पष्ट है कि सीवान पुलिस मोबाइल नम्बर के सहारे दो दिनों में अपराधियों तक नही पहुच पाई।
फायरिंग की घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में गोलीकांड का अंजाम दिए अपराधियों ने फिर से दुकानदार के नम्बर पर रंगदारी की मांग को दुहराते हुए धमकाया।
रंगदारी की मांग और गोलीकांड के पीड़ित किराना दुकानदार का पूरा परिवार बीते 15 दिनों से दहशत के साये में जी रहा है.वरीय
पदाधिकारी के निर्देश पर पीड़ित के दुकान पर जिला पुलिस के दो हथियार बन्द सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए है.इस सन्दर्भ में अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने की रटी रटाई बात पुलिस द्वारा बताई गई।
यह भी पढ़े
यूपी के गाजीपुर में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की करेंसी के साथ छह शातिर गिरफ्तार
मकर संक्रांति पर लगे मेला भारी, गोरख बाबा के महिमा बा न्यारी
रामायणकालीन पात्रों के नाम पर होंगे अयोध्या के छह प्रवेश द्वार
पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही : रमाकांत
विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मनाया समरसता दिवस, किया गया कंबल वितरित