सीवान में प्रधानमंत्रीआवास योजना ग्रामीण की आवास सहायक द्वारा रिश्वत लेते फोटो हुआ वायरल
गुठनी प्रखंड की तीसरी है यह घटना
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली का मामला दिनों दिन बढ़ते ही जा रहा है। इसमें सबसे अधिक मामला गुठनी प्रखंड में आये दिन सामने आ रहा है। प्रखंड के जतौर पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक द्वारा रिश्वत लेते हुए लोगों ने वीडियो बना लिया है तथा इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में आरोपी आवास सहायक शशि रंजन लोगों से अवैध वसूली कर रहा है।
बताया जाता है कि ग्रामीण आवास सहायक शशि रंजन गुठनी प्रखंड के जतौर में पदस्थापित है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रथम किस्त की राशि लाभुकों के खाता में जाने के बाद रिश्वत वसूलने लाभुकों के घर गया था। लाभुक लाकर पैसा दे रहे हैं उसी समय वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बना लिया।
गुठनी प्रखंड की तीसरी घटना है
गुठनी प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों से रिश्वत के रूप में पैसा लेने की घटना पहली बार वायरल नहीं हुआ है। इस तरह की तीसरी घटना है। इसके पहले दो वीडियो और एक अडियो वायरल हुआ है लेकिन जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने से घुसखोर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ गया है।
सूत्रों की माने तो आवास योजना में घूस लेने में केवल कर्मचारी ही नहीं है बल्कि पंचायत के मुखिया, वार्ड, बीडीसी, सरपंच भी अपना शेयर ले रहे हैं, जैसा मानों यह योजना लूटने के लिए आया है। इस संबंध में गुठनी बीडीओ आनंद प्रकाश ने कहा कि वीडियों संज्ञान में आया है जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
*बिहार के ‘सुशासन’ पर प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल, कहा – समस्तीपुर की घटना से मानवता शर्मशार
डीएमओ ने बड़हरिया में अल्ट्रासाउंड को किया सील, जब्त हुए उपकरण
मशरक की खबरें : बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत
खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कर्मशाला का हुआ आयोजन
अनियंत्रित टेम्पू पलटने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए घायल, दो रेफर
कोटा में 17 वर्षीय कोचिंग छात्रा की हत्या, जंगल में मिला शव