सीवान में बच्चे की चक्के से दबकर गई जान

सीवान में बच्चे की चक्के से दबकर गई जान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान चिकित्सा पदाधिकारी की कार ने 4 युवक को रौंदा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में गुरुवार की सुबह दरवाजे के सामने खेल रहे एक किशोर की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार दरवाजे के सामने लकड़ी के चक्के में लिपटे हुए बिजली का तार रखा हुआ था। बच्चा खेलते हुए वहां पहुंचा, जिसके बाद बिजली का तार उसके ऊपर गिर गया और बच्चा उसी में दब गया। सदर अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई।

घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मर्दापुर पूर्वी टोला का है। घटना में मृतक की पहचान रामसागर राम का 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पीड़ित को परिजन आनन-फानन में लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

दरवाजे के सामने रखा हुआ था तार

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दरवाजे पर खेल रहा था बिजली विभाग के ठेकेदारों के द्वारा उनके दरवाजे के सामने एक लकड़ी के चक्के में लिपटे हुए बिजली का तार को रखा गया था। इसी दौरान किशोर खेलते हुए लकड़ी के चक्के को डगराने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान लकड़ी में लिपटा हुआ तार का बंडल किशोर के ऊपर गिर गया।

जिसके बाद किशोर उसी में दब गया। किशोर के चीखने चिल्लाने की आवाज के बाद आस पड़ोस के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से किसी तरह किशोर को बाहर निकाला गया। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मृत्यु हो गई।

परिजनों ने लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

इधर किशोर की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग के ठेकेदारों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए। कार्रवाई करने की मांग की है। वही गांव के लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि दिलाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से भी मांग की है। घटना में परिजनों का कहना है कि किशोर ट्यूशन पढ़ने के बाद दरवाजे पर खेल रहा था इसी दौरान यह घटना हो गई। घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीवान चिकित्सा पदाधिकारी की कार ने 4 युवक को रौंदा

सीवान में गुरुवार की दोपहर चिकित्सा पदाधिकारी की निजी वाहन ने बाइक सवार चार युवकों को रौंद दिया। घटना में बाइक सवार चारों युवक सड़क से उछलकर करीब 10 फीट नीचे गड्ढे में जाकर गिरे। जिसके बाद चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद उन्हें सीवान सदर अस्पताल लाया गया है जिनमें से दो युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामला जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के नबीगंज के समीप का है।

घायलों की पहचान गोपालगंज जिले के दिघवलिया के रहने वाले अरुण सिंह का 22 वर्षीय आंसू कुमार, जामों थाना क्षेत्र के तेलमापुर के रहने वाले विजय शर्मा का 21 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाजीपुर गांव निवासी शिवशंकर सिंह का 24 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के आदिम नगर गांव निवासी पारस राम का 22 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार घायल हो गए है। जिसमें से दो युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

दरअसल घटना के संबंध में घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी बाइक सरस्वती पूजा की तैयारी को लेकर मदारपुर गए हुए थे। लौटने के दौरान लकड़ी नबीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार की निजी गाड़ी ने बाइक सवारों को सामने से नबीगंज के समीप गंभीर ठोकर मार दिया। घटना के बाद चिकित्सा पदाधिकारी का गाड़ी वहां से फरार हो गया।

घटना में चारों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ी नबीगंज ले जाया गया। जहां अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में प्राथमिक उपचार की गई। घटना के बाद सभी को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी उपचार की जा रही है जबकि दो युवकों को रेफर कर दिया गया है।

घायल के घायल के परिजन बोले

घटना में गंभीर रूप से घायल पीयूष कुमार के परिजनों ने बताया कि युवक बाइक पर सवार होकर मदारपुर गया हुआ था। इसी दौरान लकड़ी नवीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी राजेश कुमार की निजी वाहन ने उन्हें ठोकर मार मौके से फरार हो गया। वहीं इस मामले में जब चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!