सीवान में पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: ट्रक ने छात्रा को कुचला, गुस्साई भीड़ ने लगाई आग
दलित भूमिहार को उजड़ने नहीं देंगे; बुलडोजर के सामने होंगे खड़ा-माले विधायक
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। घंटों सड़क पर हंगामा होता रहा। पुलिस वालों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ ने पुलिस को घेर रखा है। उनसे हाथापाई कर रहे हैं। वहीं दूसरे पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। दरअसल लोग सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत से आक्रोशित हैं। पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।
रविवार को महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम हाइवे में एक ट्रक ने एक छात्रा को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद मौके पर जुटी भीड़ इतनी उग्र हो गई कि ट्रक चालक की पिटाई शुरू कर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिसकर्मियों को देख लोग और भी आक्रोशित हो गए और उन्हें दौड़ाकर पीटा। ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है।
भीड़ ने ट्रक को फूंक डाला
घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने करीब 400 मीटर की दूरी पर पीछा कर ट्रक चालक को पकड़ लिया। फिर ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी। ट्रक पर पहले पथराव किया गया। बाद में उसमें आग लगा दी। घटना की सूचना के करीब 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
पुलिस वालों ने भागकर बचाई जान
हंगामे को शांत कराने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोग टूट पड़े। दौड़ा-दौड़ाकर पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। लोगों ने पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडे से पीटा। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी किनारे हट गई और वह भीड़ के आक्रोश से बची।
लोगों ने आरोप लगाया कि महादेवा ओपी थाने की पुलिस सभी बड़े वाहनों को रोक कर रुपए की अवैध वसूली कर रही थी। ट्रक चालक पुलिस से बचकर भाग रहा था और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
कोचिंग जा रही थी छात्रा
मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव निवासी हैप्पी कुमारी (15) के रूप में की गई। हैप्पी साइकिल से कोचिंग जा रही थी। जैसे ही वो हकाम हाइवे पर पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। हैप्पी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने लगा। पर कुछ लोगों ने करीब 400 मीटर की दूरी पर पीछा कर ट्रक चालक को पकड़ लिया।
मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी- एसडीएम
इस मामले में सीवान सदर एसडीएम रामबाबू बैठा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर से पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है। साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों की पिटाई की भी सूचना उन्हें मिली है। मामले की जांच करा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
बांका में भी पुलिस टीम पर हमला
बांका में पुलिस पर पथराव एवं झड़प का एक वीडियो सामने आया है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। जहां टाउन थाना की पुलिस बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने गई थी। इस दौरान पुलिस से बदमाशों ने हाथापाई की। माफिया पुलिस के चुंगल से बालू लदी ट्रैक्टर छुड़ाकर फरार हो गए। पथराव से बचने के लिए पुलिस को मौके से भागना पड़ा।
मामला बांका चांदन नदी के कुनौनी घाट का है। बांका टाउन थाना की पुलिस गश्ती वाहन के द्वारा कुनौनी बालू घाट से चार ट्रैक्टर बालू लोड को शंकरपुर मुख्य सड़क पर आने के दौरान रोका गया। बांका थाना में पदस्थापित SI छोटू कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया। देखते ही देखते करीब 10-12 बालू माफिया उस जगह इकट्ठे होकर दरोगा सहित अन्य पुलिसकर्मियों से भिड़ गए और ट्रैक्टर छुड़ाकर भगा दिया।
दलित भूमिहार को उजड़ने नहीं देंगे; बुलडोजर के सामने होंगे खड़ा-माले विधायक
सीवान में आज दोपहर माले विधायक अमरजीत कुशवाहा अपने ही सरकार के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला है। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व कर रहे विधायक ने कहा कि जरूरत पड़े तो प्रशासन के बुलडोजर के सामने अपना सीना लेकर वह सबसे पहले खड़ा होंगे। दलित भूमिहार और गरीबों को कतई उजड़ने नहीं देंगे। दरअसल मामला मैरवा थाने को बभनौली गांव में शिफ्ट कराने का है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि अगर बभनौली गांव में थाना का नया भवन बनता है तो दर्जनों दलित एवं भूमिहीन गरीब लोगों की बस्ती उजड़ जाएगी। विधायक के नेतृत्व में निकाली गई प्रतिवाद मार्च माझौली चौक से होते हुए स्टेशन परिसर पर जाकर नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
सभा का नेतृत्व कर रहे विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा की लंबे समय से रहे दलित भूमिहीन गरीब लोगों को किसी भी कीमत पर उजड़ने नही देंगे। इसके लिए उन्हें बड़ा आंदोलन भी क्यों ना करना पड़े। उनका साफ कहना था कि मैरवा में बहुत सी भूमि है जिस को चिह्नित कर थाने के लिए भवन का निर्माण कराया जा सकता है।
लेकिन गरीब मजदूर के खिलाफ हो रहे अन्याय को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। दरअसल बताते चलें कि मैरवा थाना परिसर में जगह के अभाव के कारण यहां पर भवन निर्माण नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से मैरवा थाना परिसर जर्जर की हालत में है। 2 दिन पूर्व ही सीवान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने मैरवा थाना परिसर को बभनौली गांव में शिफ्ट करने के लिए जगह का मुआयना किया था।
अब इसमें माले विधायक अमरजीत कुशवाहा का कहना है कि अगर मैरवा से थाना बभनौली पंचायत में शिफ्ट किया जाता है तो वहां पर वर्षों से रह रहें गरीब दलित लोगों का आशियाना उजड़ जायेगा। इसके बाद वह सड़क पर आ जाएंगे।
विधानसभा में उठाएंगे मांग
माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने प्रतिवाद मार्च के दौरान कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले को वह विधानसभा में भी उठाएंगे। सरकार दलित व भूमिहीन लोगो को वासगीत को पर्चा देने का गारंटी करे।
- यह भी पढ़े………………..
- सर्वसमाज को एक धागे में पिरोने संदेश देने वाले महागुरु थे सन्त रविदास जी
- प्रसिद्घ संत रविदास की जयंती पर कोटि-कोटि नमन
- भारत जोड़ो यात्रा में मोतिहारी जाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना