सीवान के बड़हरिया में बदमाशों ने रंगदारी को लेकर दुकान पर की 10 राउंड फायरिंग
* बाल-बाल बचे दुकानदार सुनील सिंह
*हथियार लहराते दो दिशाओं में भाग निकले बदमाश
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ पर स्थित न्यू सुनील ट्रेडर्स दुकानदार पर शनिवार की शाम पौने पांच दो अपाची पर सवार चार बदमाशों ने तबातोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। हालांकि बदमाशों द्वारा गोली चलाने का आभास होते ही दुकानदार और उनके परिजन भाग चले और कोई गोलियों का शिकार नहीं हो सका। भागने के चलते ही थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के निवासी धर्मनाथ सिंह और उनके दुकानदार पुत्र सुनील सिंह बालबाल बच सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर निवासी धर्मनाथ सिंह के पुत्र सुनील सिंह खानपुर मोड़ के समीप उनकी टाइल्स की दुकान है। शनिवार को शाम को धर्मनाथ सिंह और उनके दुकानदार पुत्र सुनील सिंह आदि अपनी दुकान पर बैठे थे,तभी करीब चार और साढ़े चार
बजे के बीच में सुनील सिंह के मोबाइल पर फोन आया जिसपर रंगदारी के रुप में 25 लाख रुपये का डिमांड किया गया। उसके आधे घंटे बाद सुनील सिंह की टाइल्स दुकान पर दो सफेद अपाची पर चार अपराधियों ने टाइल्स दुकान पर पहुंचे और सुनील सिंह से बोले कि 25 लाख रुपये देने के लिए कोई बोला है। 25 लाख रुपये दीजिए।
इसपर दुकानदार सुनील सिंह ने कहा कि हमसे कोई नहीं बोला है। इसी बात पर बदमाशों और दुकानदार के बीच तू-तू मैं- मैं शुरू हो गयी तब तक अपराधियों ने पिस्तौल तान दिया । सुनील सिंह कुछ समझ पाते तब तक सुनील सिंह और उनके अन्य परिजन अपनी दुकान के ऊपरी तल भाग गए।इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। मार्बल दुकान के मालिक और सुनील सिंह के पिता धर्मनाथ सिंह ने बताया जैसे ही बदमाशों से बहसबाजी शुरू हुई ,इसी बीच शट्टर गिरा कर के दुकानदार और उनके सभी परिजन अपनी दुकान की ऊपरी तल की ओर भागने लगे। तब तक बदमाशों ने टाइल्स दुकान पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरु कर दी। दुकान के शीशे पर सात-आठ गोलियों के निशान स्पष्ट नजर आ रहे हैं।
दुकानदारों ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण दुकान की ओर भागते हुए पहुंचे। जिसे देकर चार बदमाशों में से दो बदमाश गोपालगंज रोड में और बदमाश मीरगंज रोड में हथियार लहराते हुए भाग निकले। सूचना पाकर बड़हरिया थाना के एएसआई शैलेश कुमार सिंह और राजकुमार कश्यप घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लघ। बड़हरिया पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा खोखा घटनास्थल से बरामद किया है। गोली चला कर बदमाश आराम से भाग निकले।
लेकिन बीच चौराहे पर हुई इस ताबड़तोड़ फायरिंग से दुकानदार और उसके परिजनों, ग्रामीणों और दुकानदारों में दहशत का माहौल कायम है। इस संबंध में बड़हरिया थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि घटना की तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।इसमें रंगदारी मांगने और नहीं देने पर फायरिंग के साथ ही चुनावी रंजिश की बातें भी सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इसमें जो जो संलिप्त होगा, उसके बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दिया है। बताया जाता है कि बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव में धर्मनाथ सिंह की पतोहू और सुनील सिंह की पत्नी निर्मला देवी प्रत्याशी थी,जो चुनाव टल चुका है।
यह भी पढे. ;
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम करोड़ों लोगों के रोल मॉडल हैं,कैसे?
Raghunathpur: बाढ़ की विभीषिका से किसानों के मेहनत पर फिरा पानी
गला काटकर युवक की हत्या,खेत से बरामद हुआ शव
रवांडा में हरिवंश ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, आतंकी ढांचों को तुरंत ध्वस्त करे