सीवान के दरौली में सगी चाची ने दूधमुंहे बच्‍चें को गला दबाकर मार डाला

सीवान के दरौली में सगी चाची ने दूधमुंहे बच्‍चें को गला दबाकर मार डाला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मृतक के पिता के लिखित आवेदन पर हुई दो के विरुद्ध की प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया,  अमित कुमार,  दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव में सगी चाची के द्वारा बृहस्पतिवार को दुधमुंहे अबोध बालक को गला दबाकर मौत के घाट उतारने के बाद मृतक को झाड़ी में फेंक दिया गया। इस मामले में मृतक के पिता बजरंगी सिंह के लिखित आवेदन पर पुलिस द्वारा मृतक की चाची रागिनी देवी और पडोसी शिवजी सिंह की पत्नी मंजु देवी को नामजद कर प्रथमिकी दर्ज करते हुए दोनों नामजद अभियुक्त महिलाओं को पुलिस ने जेल भेज दिया।

जानकारी हो कि विगत कई दिनों से पीड़ित परिवार में आंतरिक कलह और परिवार के दोनों औरतों में झगड़ा झंझट की बात बताई जा रही है। आसपास के लोग ने बताया कि गोपालपुर निवासी त्रिभुवन सिंह के दो पुत्र बजरंगी सिंह और बाल्मीकि सिंह है। दोनों भाइयों की पत्नियों सुमन देवी और रागिनी देवी में विगत कुछ दिनों से कलह विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर त्रिभुवन सिंह की छोटी पुत्र वधू और बाल्मीकि सिंह की पत्नी रागिनी देवी ने क्रोधावेश में आकर बजरंगी सिंह के 1वर्ष 8 माह के पुत्र सुमंत कुमार को बृहस्पतिवार की सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास अपने कमरे में ले जाकर गला घोंट दिया। सभी साक्ष्यों को मिटाते हुए छत से घर के पीछे पोखरी के किनारे झाड़ी में फेंक दिया था।

कुछ देर के बाद परिवार वालों ने जब बच्चे को खोजना शुरू किया तो आसपास देखने के बाद छत से पीछे झांकने के क्रम में झाड़ी में बच्चा मुंह के बल पड़ा हुआ दिखाई दिया था। मृतक के पिता ने अपने आवेदन में कहा है कि रागिनी देवी के साथ इस घटना में पड़ोसी शिवजी सिंह की पत्नी मंजू देवी की पूरी सहभागिता रही है।क्योंकि रागिनी देवी उक्त घटना को अंजाम देने के बाद घर से भागकर मंजू देवी के घर में छुपी हुई थी।

रागिनी मंजू देवी के उकसाने और बहकावे में आने पर ऐसे कृत्य को अंजाम दी हुई है। घटना के बाद मंजू देवी ने रागिनी को छुपाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन अपने मकसद में नाकाम रही और पुलिस ने समय रहते दोनों को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि मृत पुत्र के पिता के लिखित आवेदन पर उचित धाराओं के तहत स्थानीय कांड संख्या- 364/022 दर्ज कर दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

अगले 90 दिन दुनिया पर हैं भारी, भारत में कैसी है तैयारी?

दरौली विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

सिक्किम में हुआ सड़क हादसा, भारतीय सेना के 16 जवानों की गई जान

  भोजपुर में मैच जीतने के बाद ट्रॉफी लेकर युवकों ने लगाई पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे , पांच गिरफ्तार

जेल में कैदी बना रहे खादी के कपड़े : बनास महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बने उत्पाद

सिक्किम में हुआ सड़क हादसा, भारतीय सेना के 16 जवानों की गई जान

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!