सीवान के गोरेयाकोठी में जाली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने किया उजागर, चार गिरफ्तार, देखे वीडियो
छह लाख रूपये जाली नोट बरामद
नोट छापने वाला प्रिंटर, रड व अर्द्ध निर्मित नोट बरामद
स्पेशल टीम के द्वारा जगह जगह चल रही छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान के गोरेयाकोठी में जाली नोट छापने वाले गिराेह का पुलिस ने उजागर कर दिया है। इस कारोबार में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर जाली नोट कारोबार मामले में पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बनारस में जाली नोट के साथ कुछ लोगों को पुलिस गिरफ्तार की थी। वही यूपी पुलिस द्वारा काफी पूछताछ के बाद गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में छापेमारी की गई जहां तकरीबन दो लाख रुपये के अर्धनिर्मित नोट, कंप्यूटर, प्रिंटर और नोट के प्रयोग में लाए जाने वाले भारत प्रिंटेड तार बरामद किए गए थे। वहीं सूत्रों की मानें तो इस मामले में गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष,जामो थानाध्यक्ष और महाराजगंज थानाध्यक्ष ,इंस्पेक्टर और एसडीपीओ ने गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से बिगन महतो के पुत्र रंजीत महतो ,गोरियाकोठी बाजार निवासी बंटी साह और शादीपुर से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की कर रही है।
बताते चलें कि पुलिस ने पिपरा गांव के रंजीत महतो के घर छापेमारी किय। जहां तकरीबन छह लाख रुपये के जाली नोट व काफी संख्या में अर्धनिर्मित नोट,कंप्यूटर और नोट में प्रयोग किए जाने वाले भारत प्रिंटेड तार बरामद किए गए हैं। वहीं इन लोगों के निशानदेही पर गोपालगंज के माझा गांव में छापेमारी कर शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रंजीत महतो बाहर में रहकर प्लंबर का काम करता था और प्लंबर का काम करते करते उसकी सांठगांठ जाली नोट तस्करों के साथ हो गई और वह यह कारोबार करने लगा। साथ ही गोरेयाकोठी बाजार निवासी बंटी पहले से ही शराब तस्करी का काम करता है।इस मामले में शुक्रवार की शाम एक पिसी कर सिवान एसपी ने बताया कि इस मामले में चार लोगों सहित एक देसी कट्टा,छः लाख अठ्ठारह हजार रुपये का जाली नोट बरामद किया गया है।जाली नोट के कारोबारियों के गिरफ्तारी मामलें में एसपी सिवान ने एसडीपीओ सिवान,महाराजगंज, गोरियाकोठी थानाध्यक्ष, बड़हरिया थानाध्यक्ष, सराय ओपी थानाध्यक्ष की प्रशंसा की ।
यह भी पढ़े
विधवा बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को मार डाला.
कथावाचक पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, भागवत कथा के दौरान समझाते हैं कानून की धाराएं.
विदेशी लड़कियों के नाम पर Facebook ID बनाकर करते थे ठगी.
रेस्तरां में एक व्यक्ति ने 2800 का खाना खाया और वेटर को दी 12 लाख की टिप