राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान में दिया एक दिवसीय धरना
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान ( बिहार):
सीवान के गांधी मैदान में रविवार को महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष डॉ० विधु शेखर पांडे के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया और राहुल गांधी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। जिस प्रकार उनकी संसद की सदस्यता न्यायालय का सहारा लेकर मोदी सरकार ने समाप्त किया है उस पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर विधु शेखर पांडे ने कहा कि भारत की जनता राहुल गांधी के उस सवाल का जवाब चाहती है जिसके द्वारा उन्होंने यह मांग की ₹20 हजार करोड़ जो विभिन्न सेल कंपनियों के माध्यम से अडानी के खाते में गए, वे पैसे किसके हैं।
आज अडानी इस देश के रक्षा सौदों में सीधे भागीदार बन गए हैं। इजराइल, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया की सरकार प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से यह कह रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दबाव डालकर अडानी के साथ समझौता कराया। जिन क्षेत्रों मे अडानी ग्रुप को कार्य करने का अनुभव नहीं है वैसे क्षेत्रों में भी उन्हें भागीदार बनाया गया और इसमें प्रधानमंत्री और उनके कार्यालय का हमेशा सहयोग रहा। अगर राहुल गांधी नरेंद्र मोदी से अडानी से उनके रिश्ते की बात पूछते हैं तो भी कोई गुनाह नहीं करते। संसद में भी राहुल गांधी जी ने फोटो दिखाकर मोदी जी और अडानी जी के संबंधों पर प्रधान मंत्री का जवाब मांगा है, उन्होंने कोई गुनाह तो नहीं किया।
कांग्रेस पार्टी इसीलिए आरोप लगाती है कि दोनों एक है। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब सत्ताधारी दल लोकसभा की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है। पूर्व में भी ऐसे विवादास्पद मामलों मे इंदिरा जी, नरसिम्हा राव, अटल जी के सरकारों में जे पी सी से जॉच होती रही है। अगर विपक्ष यह मांग कर रहा तो सरकार को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी जी ने अपने भाषण में मोदी सरनेम के कई लोगों के नाम गिनाए जो देश का धन लूट रहे हैं। इसे न्यायालय ने सभी मोदी सरनेम वालों के ऊपर आरोपित मान कर जो निर्णय दिया है हम उसके खिलाफ ऊपर के न्यायालय में जाएंगे और हम उसमें विजय भी प्राप्त करेंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी संसद और सड़क पर भारतीय संविधान का गला घोटने वाली तानाशाही वर्तमान केंद्र सरकार की कारगुजारीयों को जनता के सामने उठाती रहेगी और प्रजातंत्र को बंधक नहीं बनने देगी।
आज इस देश में अघोषित आपातकाल लागू है। विरोधी दलों की आवाज बंद की जा रही है। संसद में उन्हें बोलने नहीं दिया जाता या संसद की कार्यवाही से उनके भाषण को निकाल दिया जाता है। राहुल गांधी जी का यही दोष है कि उन्होंने ओम बिरला जी से संसद में बोलने के लिए समय मांगा था और इससे घबराकर वर्तमान सरकार में पीठ पिछे चाकू भोंकने का काम करते हुए उनकी सदस्यता ही समाप्त कर दी।
डा० के एहतेशाम ने कहा की जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने गोरों से देश को आजाद कराया उसी प्रकार काले अंग्रजों से भी देश को आजाद कर देश में प्रजातंत्र की रक्षा कांग्रेस करेगी। शिवधारी दूबे ने कहा कि जिस परिवार का सदस्य अंग्रेजों की जेल में सर्वाधिक दिनों तक जेल की यातनाएं सही उस परिवार के होनहार को षड्यंत्र से सदस्यता समाप्त कर दिया गया। भारत की जनता सब देख रही है और अवसर आने पर इसका जवाब देगी।
धरना में रमाकांत सिंह, ईद मोहम्मद, अखिलेश सिंह, बच्चा तिवारी, नीरज यादव, विजय शेखर चट्टान, रुदल बागी, यशवंत चमन, ध्रुव लाल कुशवाहा, मनोज तिवारी, जावेद अली, नरेन्द्र गिरी, शमीम अहमद खान, बच्चा सिंह,जय प्रकाश दूबे, अल्लाउद्दीन अंसारी, विकास तिवारी, संस्कार, शशि गुप्ता, सुशील कुमार, मथुरा पण्डित, नीरज यादव, राहुल कुमार, मो इरफान, हाफिज जुबैर, मो हक, पंच देव राम, मंगल मांझी, गणेश राम, मंसूर खान, मिथिलेश सिंह, नेयाजुद्दीन खान, आशुतोष, विष्णु कांत दूबे, नूर आलम, असफाक अहमद, मनीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सांसद ने किया छठ घाट का उद्घाटन
मशरक की खबरें : बंगरा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ऑटो पलटा, चार घायल
गौरी खान ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, साथ दिखे तीनों बच्चे, कैप्शन में लिखी ये खास बात
गौरी खान ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, साथ दिखे तीनों बच्चे, कैप्शन में लिखी ये खास बात
सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा, जोधपुर पुलिस ने किये कई खुलासे