BPSC की 65वीं रिजल्ट में रोहतास के गौरव सिंह ने किया टॉप, चंदा भारती दूसरे नंबर पर; तीसरे नंबर पर नालंदा के वरुण कुमार.

BPSC की 65वीं रिजल्ट में रोहतास के गौरव सिंह ने किया टॉप, चंदा भारती दूसरे नंबर पर; तीसरे नंबर पर नालंदा के वरुण कुमार.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट गुरुवार को जारी हो गया। इसमें रोहतास के गौरव सिंह ने टॉप किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर बांका की चंदा भारती रहीं है। जबकि, तीसरे नंबर पर नालंदा के वरुण कुमार ने जगह बनाई है।

BPSC टॉपर गौरव सिंह की मां शशि कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पंचायत शिक्षिका हैं। पिता स्व. मनोज कुमार सिंह एयरफोर्स में जॉब करते थे। बच्चों की कम उम्र में ही मनोज कुमार सिंह का देहांत हो गया था। टॉपर गौरव का दूसरा भाई अमन कुमार सिंह पंजाब के लुधियाना से इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। वहीं, BPSC की सेकेंड टॉपर चंदा भारती बांका की रहने वाली हैं। वे गया बुडको में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। पिता विवेकानंद यादव गढ़वा में असिस्टेंट इंजीनियर हैं। मां का नाम कुंदन कुमारी है। चंदा भारती तीन भाई एक बहन हैं।

टॉपर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाली चंदा भारती।
टॉपर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाली चंदा भारती।

इंटरव्यू के लिए 1,142 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था

इंटरव्यू के लिए 1,142 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 1,114 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 532, अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 515, ईडब्ल्यूएस के लिए 530, ईडब्ल्यूएस (महिला) के लिए 504, एससी (पुरुष) के लिए 507 और एसटी (पुरुष) के लिए 495 मार्क्स रही है। बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त पदों के लिए परीक्षा हुई थी, जिसमें से 422 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इस भर्ती का इंटरव्यू अगस्त में हुआ था।

8 वीं रैंक लाने वाले भोजपुर के आदित्य कुमार।
8 वीं रैंक लाने वाले भोजपुर के आदित्य कुमार।

टॉप- 10 की लिस्ट

  • गौरव सिंह- रोहतास
  • चंदा भारती- बांका
  • वरुण कुमार- नालंदा
  • सुमित कुमार- मधुबनी
  • अविनाश कुमार सिंह- समस्तीपुर
  • आदित्य श्रीवास्तव- झारखंड
  • एस प्रतीक- मोतिहारी
  • आदित्य कुमार- भोजपुर
  • अनामिका- गोपालगंज
  • अंकित कुमार- भागलपुर
  • मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए 1142 प्रत्याशियों का चयन किया गया था. आयोग की ओर से कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है.

    इस बार मेरिट लिस्ट में दो या अधिक उम्मीदवारों के कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में मुख्य परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, मुख्य का प्राप्तांक समान होने पर वैकल्पिक (ऐच्छिक) विषय में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, वैकल्पिक (ऐच्छिक) विषय में अंक समान होने की अवस्था में जन्मतिथि के अनुसार अधिक उम्र वाले उम्मीदवार व जन्मतिथि समान होने पर जिस उम्मीदवार का नाम देवनागरी लिपी में वर्णमाला के अनुसार पहले आता हो, उन्हें मेरिट में ऊपर रखा गया है.

    बीपीएससी की 65वीं प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त पद भरे जाएंगे. 423 पदों में से, 186 अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, 41 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं. 53,6,68 और 59 क्रमशः एससी, एसटी, ईबीसी और पिछडे़ वर्ग के लिए आरक्षित हैं. एफएफडी के लिए 06 और विकलांगों के लिए 14 पद आरक्षित हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!