भाई और पिता के अभाव में अधूरा रह गया क्रिया कर्म
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के मोजे सुपौली में चाकू से गोदकर लालकिशोर शर्मा की हुई हत्या के बाद शनिवार देर रात जैसे ही शव घर पहुंचा। घर के महिलाओं के साथ आसपास के लोगों ने शव को श्मशान घाट पर ले जाकर दाह संस्कार तो कर दिया किंतु भाई और पिता के अभाव में क्रिया कर्म का कार्य अधूरा रह गया ।
उल्लेखनीय है कि लालकिशोर शर्मा की वैसे तो चार संतान है ।जिसमे सभी का उम्र आठ वर्ष से कम ही है। जिसमें बड़ी बेटी सात वर्षीय मनीषा कुमारी ,छ वर्षीय बेटा सनोज कुमार ,चार वर्षीय बेटा अनुज कुमार और दो वर्षीय बेटी सीमा कुमारी है ।जो काफी छोटी है।
वही मृतक के पिता हीरा ठाकुर के साथ भाई धर्मेंद्र कुमार शर्मा और राम बाबू शर्मा परिवार के बड़े सदस्य थे । जो इस घटना में गंभीर रूप से घायल होकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जीवन मौत से जूझ रहे हैं।
ऐसी परिस्थिति में परिवार के पुरुष सदस्य के अभाव में लालकिशोर शर्मा का शव का दाह संस्कार तो किया गया किंतु क्रिया कर्म का कार्य अधूरा रखा रह गया। परिजनों के अनुसार पुरुष सदस्य के आने के उपरांत पुतला जला क्रिया कर्म का कार्य पूर्ण होगा।
यह भी पढ़े
लालकिशोर शर्मा की पत्नी मीरा देवी ने तीन महिला सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया
कानपुर सिपाही के हत्या के तार मशरक एवं सीमावर्ती बसंतपुर सिवान से जुड़े
विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटसों ने किया पौधारोपण
समन्वित और संवेदनशील प्रबंधन से ही बचेगा पर्यावरण: गणेश दत्त पाठक
सामूहिक प्रयास से होगा देशरत्न के आवास का विकास -प्रशांत
पत्रकार को पितृशोक, श्रद्धांजलि के लिए लगा लोगो का तांता
तार के पेड़ से गिरने के बाद एक पासी की हुई मौत,गांव में मंचा हाहाकार,