असम चुनाव में भाजपा ने 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे.

असम चुनाव में भाजपा ने 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी द्वारा जारी लिस्ट में मौजूदा 11 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। पार्टी ने उनकी जगह नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया है। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल मांजुली सीट से चुनाव लड़ेंगेकेन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी असम विधानसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास को पठारछार खुशी से उम्मीदवार बनाया गया। हेमंत विश्वशर्मा जालुकबरी सीट से चुनाव लड़ेंगे। आज जारी हुई भाजपा की पहली लिस्ट में 11 एसटी और 4 एससी नेताओं को टिकट दिया गया है।

बता दें कि असम में भाजपा असम गण परिषद (AGP) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन समझौतों के तहत भाजपा 92, एजीपी 26 और यूपीपीएल आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 60 सीटों पर मिली थी जीत

वहीं, साल 2016 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो तब भाजपा को 60 सीटों पर जीत मिली थी। पिछले चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) ने भाजपा और असम गण परिषद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार के चुनाव में बीपीएफ ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!