बैंक परिसर में उच्चकों ने एक बृद्ध से एक लाख का लालच देकर बीस हजार रुपया लेकर उड़े
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक अमनौर से पैसा निकासी कर घर जा रहे एक वृद्ध से उच्चको ने एक लाख का लालच देकर र बीस हजार रुपया उड़ा ले गये।पीड़ित व्यक्ति बाल्डीहा गांव के भगवान साह बताया जाता है।
इनका कहना है कि बैंक से पैसा निकासी करने के लिए अपने भांजा नारायण कुमार के साथ बैंक आया था।बैंक से बीस हजार रुपये की निकासी कर भांजा को मिलाने के लिए दे दिया।तभी दो युवक आये वोला की दो लाख की गड्डी है इसे ले लीजिए इस पैसा को दे दीजिए।
मैन मना किया कि यह दोनों अपराधी है।तबतक भांजा ने उसे पैसा देकर रुमाल में लिपटा गड्डी ले लिया। कहा मामा हमलोगों को पचास पचास स हजार रुपया बाट लेंगे।रुमाल में रखा पैसा खोल कर देखा तो गड्डी के ऊपर नीचे पांच सौ का नोट था बाकी कागज दिखा।गड्डी के रूप में कागज देख मामा का होस उड़ गया। पीड़ित व्यक्ति गरीब मजदुरा किस्म के थे।घटना को सुन पुलिस मौके पर पहुँच पीड़ितों से पूछ ताछ शुरू कर संज्ञान में जुट गई
यह भी पढ़े
भाजपा का एक दिवसीय पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
पड़ोसी दुकानदार ने ही रची थी रंगदारी की साजिश, 5 लाख नहीं देने पर हुई थी गोलीबारी
सरदार पटेल की जयंती आज, राष्ट्रीय एकता के लिए हमेशा याद किये जाएंगे
शक्ति सुंदरम बने युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव
मेरे खून का एक-एक कतरा देश को मजबूत करेगा