मशरक में पूर्व और वर्तमान वार्ड सदस्य के वर्चस्व की लड़ाई में इस कड़ाके की धूप में प्यासे रह रहे है ग्रामीण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के चकिया गांव के वार्ड 11 में पूर्व वार्ड सदस्य और वर्तमान वार्ड सदस्य के वर्चस्व की लड़ाई से वार्ड के ग्रामीण इस गर्मी में प्यासे रह रहें हैं । पंचायत के मुखिया के मौन रहने से ग्रामीणों की परेशानी दोगुनी हो गई हैं।
मामला है कि दुरगौली पंचायत के चकिया गांव में वार्ड 11 मे बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री की प्रिय सात निश्चय योजना के तहत बनने वाले नल जल योजना के टंकी पर कब्जा करने का हैं। परेशान दिखाई दे रहे हैं। वर्तमान वार्ड सदस्य प्रतिनिधि गोलू कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व वार्ड सदस्य जल नल योजना के टंकी पर अभी तक कब्जा जमाए हुए हैं और जल नल योजना से पानी की सप्लाई में नहीं की जा रही है जिसके लिए उनके द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी मशरक को ज्ञापन दिया गया हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि नल जल योजना से पानी सप्लाई में समय का ध्यान नही दिया जा रहा है वही टंकी का ढक्कन टूटा पड़ा है जिसमें बंदर डूब कर मर गया पर अभी तक न सफाई हुई न ही ढक्कन लगाया जा रहा है।ग्रामीणों के द्वारा नल जल योजना को सुचारू रूप से चलाने को लेकर एवं इसका पदभार नए वार्ड को सौंपने को लेकर नल जल के मीनार के पास खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
उपस्थित सभी ग्रामीणों का यही मांग था कि नल का जल नियम के अनुसार प्रत्येक दिन समय-समय पर सप्लाई दिया जाए एवं इसका चार्ज नए वार्ड को सौंपा जाए।मामले में पंचायत के मुखिया से फोन से बात कर जानकारी ली गई तों उन्होंने बताया कि पूर्व वार्ड सदस्य का कुछ सरकारी लेन देन बाकी है उसी के भुगतान पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है मामला उनके संज्ञान में आया है जल्द ही इसका समाधान कराया जाएगा।
यह भी पढ़े
शराब के तेरह मामलों में वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को रघुनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
संग्रहालय से बढ़ेगा सीवान का गौरव
प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 प्रभात कुमार की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई
अफ्रीकन कोच से रग्वी के गुर सिख रही हैं मैरवा की तीन बेटियाँ