करीब 33 लाख रुपये गबन के मामले में पूर्व मुखिया व तत्कालीन पंचायत सचिव को रघुनाथपुर BDO ने थमाया स्पष्टीकरण
धरातल पर काम हुआ नही और राशि का हो गया उठाव .वर्तमान मुखिया के शिकायत पर शुरू हुई कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
करीब 33 लाख रुपये गबन के मामले में रघुनाथपुर बीडीओ अशोक कुमार ने बडुआ पंचायत की मुखिया आशा देवी व तत्कालीन पंचायत सचिव मदुसुधन मिश्रा को 7 दिनों के अंदर कारण बताओ नोटिस 29 सितंबर को पत्रांक संख्या 1679 जारी किया गया हैं.ठोस जबाब देने की अवधि आज 7 अक्टूबर को समाप्त हो रही है।
मालूम हो कि प्रखंड के बडुआ पंचायत के पूर्व मुखिया व तत्कालीन पंचायत सचिव के द्वारा पंचम वित्त आयोग
चौदहवीं और पन्द्रहवीं वित्त आयोग की कुल राशि 32 लाख 50 हजार की निकासी कर ली गई और धरातल पर काम हुआ ही नही है.वर्तमान मुखिया सह मुखिया संघ की अध्यक्षा बबिता देवी के शिकायत पर बीडीओ श्री कुमार ने इस मामले की जांच पंचायत सचिव हरेराम हरिजन से कराई थी.जिसके बाद स्पष्टीकरण दिया गया है.संतोषजनक जबाब नही मिलने पर इन दोनों के खिलाफ नियमानुकूल कार्रवाई किया जाएगा।बडुआ मुखिया प्रतिनिधि आशकरण सिंह ने स्थानीय प्रशासन से पूर्व मुखिया आशा देवी व उनके पुत्र के सम्पति (2016-21 के बीच की) जांच की मांग की हैं।
- यह भी पढ़े………
- मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक को मारा चाकू
- संपत्ति के लिए बेटे ने मां की गोली मार कर दी हत्या
- मुजफ्फरपुर में गैंगवार : आपसी वर्चस्व में मारा गया शातिर राजा ठाकुर
- मजहरुल हक कॉलेज में आयोजित हुआ रेड रिबन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता