बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में अपचारी स०अ०नि० उमेश राम किये गये सेवा से बर्खास्त
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार) :
सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक- 27.03.2022 को कोपा थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें कोपा थाना में पदस्थापित स०अ०नि० उमेश राम के नेतृत्व में गश्ती दल द्वारा अवैध बालू लदे ट्रको से अवैध वसूली किया जा रहा था।
उक्त विडियो के सत्यापनोपरांत सही पाते हुए स०अ०नि० उमेश राम को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई। विभागीय कार्यवाही के संचालन उपरांत अपचारी स०अ०नि० उमेश राम के विरुद्ध लगाये गए आरोप, साक्षियों एवं प्रदर्शों के विवेचना से सत्य पाया गया है।
अतः पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रष्टाचारियो के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए अपचारी स०अ०नि० उमेश राम को तत्काल प्रभाव दिनांक- 23.07.2024 से सेवा से बर्खास्त (Dismissal from Service) कर दिया गया है।
यह भी पढ़े
हैवेल्स के शोरुम के मालिक पर गोलियां चलाने वाले बदमाशों की नहीं हो सकी पहचान