वैध बालू खनन के मामले में आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने एक अंचलाधिकारी पर छापा मारा
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क::
अवैध बालू खनन के मामले में आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने एक अंचलाधिकारी पर छापा मारा है।
बालू माफिया से मिलीभगत के आरोप पर अब तक दर्जनों अधिकारियों पर लग चुके हैं। इन अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गयी है। बीते दिनों दो जिलों के अंचलाधिकारी, एसडीओ, डीएसपी, एसपी समेत परिवहन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी थी। इसी मामले में एक बार फिर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने आज छापेमारी की है। आय से अधिक संपत्ति मामले में भोजपुर के कोइलवर के तत्कालीन अंचलाधिकारी अनुज कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गयी। पटना स्थित आवास से लेकर उनके ससुराल तक ईओयू ने छापेमारी की है। ईओयू ने पटना, नवादा और गया में एक साथ छापेमारी की है।
सीओ के पटना स्थित जगदेव स्थित आवास, नवादा स्थित पैतृक आवास और गया स्थित ससुराल में एक साथ छापेमारी की गयी है। ईओयू की टीम इस छापेमारी में सुबह से ही लगी है। कोईलवर के तत्कालीन सीओ अनुज कुमार के खिलाफ 18 नवंबर को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था।
बालू माफिया से मिलीभगत का आरोप 14 जुलाई को लगे थे जिसके बाद 27 जुलाई को अनुज कुमार को निलंबित किया गया था। आय से अधिक संपत्ति मामले में आज नवादा स्थित पैतृक आवास में छापेमारी की गयी। बताया जाता है कि नवादा स्थित आवास लंबे समय से बंद है जहां पिछले कई दिनों से अनुज कुमार नहीं गये हैं।
जिसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अनुज कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक एन.एच.खान ने छापेमारी की पुष्टि की है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना के जगदेव पथ स्थित आवास, नवादा स्थित पैतृक आवास और गया स्थित उनके ससुराल में शुक्रवार की सुबह छापेमारी की गयी।
बहरहाल निगरानी विभाग की कारवाई से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों में खौफ व्याप्त है।
यह भी पढ़े
शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी…पीएम मोदी.
पीएम मोदी की घोषणा से कृषि कानून हुए वापस,कैसे?
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गण्डक नदी में लाखों लोगों ने किया स्नान