कोरोना काल में डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह अपने जान की परवाह किये बिना रोगियों की कर रहे हैं सेवा
रद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
एक तरफ कोरोना जैसी बैस्विक महामारी में जिले के कई चिकित्सक रोगियों का इलाज बंद कर घरों में है वंही सिधवलिया के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ महेश प्रसाद सिंह अपने जान की परवाह किये बिना पूरे लग्न और मेहनत से रोगियों का इलाज करने में जुटे हुए हैं । वो प्रतिदिन क्षेत्र के साथ निकटवर्ती छपरा और सिवान जिले के लगभग सौ से एक सौ बीस रोगियों का इलाज कर रहे हैं । डॉ महेश प्रसाद सिंह का कहना है कि चिकित्सक का पहला कर्तव्य उसकी चिकित्सकीय सेवा है। बीमारियों से मानव की सेवा करना चिकित्सक का धर्म है और इस धर्म का पालन करने के लिए ही रोगियों का इलाज प्रतेयक चिकित्सक को करना चाहिए। चाहे कोरोना जैसी महामारी ही क्यो न हो। वंही कोरोना जैसी बीमारी के मद्देनजर उन्होंने कहा कि सुरक्षा और सावधानी से कोरोना पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बुखार,सर्दी और खांसी आने पर चिकित्सकीय सलाह अवश्य ले.प्रतिदिन कम से कम एक समय भाँप ले और गुनगुने पानी का सेवन करे। साथ ही सामाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करे।
यह भी पढ़े
अब स्कूल एवं कॉलेजों में बनाया जायेगा कोविड टीकाकरण केंद्र
मोबाइल की लत ने साल भर की बच्ची से छीना पिता का साया, शादी के साल भर में ही पत्नी हो गई विधवा
डॉन बनना चाहता था युवक, परिवार वालों ने नहीं दिया साथ तो उठाया खौफनाक कदम
हत्या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्पु यादव की हुई गिरफ्तारी