विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने नौ दुर्गा के अलग अलग रूपों में सुंदर झांकी प्रस्तुत किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सनराइज चिल्ड्रन स्कूल के प्रांगण संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में से छात्र छात्राओं ने नव दुर्गा के रूपों की झांकी प्रस्तुत किया।
अलग अलग रूपों को धारण कर अपनी अपनी बिशेषता का उल्लेख किया।प्रथम शैल पुत्री के रूप में रीया कुमारी,दुतीय ब्रह्म चारणी के रूप में तपस्या कुमारी,तृतीय चन्द्र घण्टा के रूप में मिष्टी,चतुर्थ कुष्मांडा के रूप में नैंसी पंचम स्कंदमाता के रूप में श्रेया, षष्टम
कात्यायनी देवी के रूप में अमृता सप्तमी काल रात्रि के रूप में रितिका,अष्टम महागौरी के रूप में तेजश्वीनी एवं नवम सिद्धिदात्री के रूप में आराध्या सिंह राजपूत काफी आकर्षण दिख रही थी।
छात्राओं के इन नौ रूपों को देख सचमुच माता बैशनव देवी की रूप इनमें झलक रहा था।अन्त में बिद्यालय के निदेशक शंकर शर्मा ने बच्चों के बीच पारितोषिक बितरण कर समानित किया।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : भारत जोड़ो अभियान के समर्थन में निकाली रैली
नगरों के नीति निर्माताओं को बेहतर नियोजन के लिए काम करना होगा,कैसे ?
रघुनाथपुर: जहरीला कीड़ा के काटने से एक किशोर की हुई मौत
मशरक की खबरें : बाइक दुर्घटना में युवक घायल, सदर अस्पताल रेफर
मशरक की खबरें : बाइक दुर्घटना में युवक घायल, सदर अस्पताल रेफर