जहरीली शराब पीने से हुई 17 लोगों की मौत में महम्मदपुर और बेतिया के तार जुडे़
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में जहरीली शराब पीने से हुई 17 लोगों की मौत व बेतिया जिले में भी जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद दोनों जिलों की पुलिस आपस में संपर्क में है। जांच के दौरान पता चला है कि स्पिरिट पीने से ही दोनों जगहों पर लोगों की मौत हुई है। ऐसे में दोनों जिलों की पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि स्पिरिट की सप्लाई किसने की है। कहीं एक स्पिरिट के टैंकर को मंगवाकर माफिया दोनों जिलों में सप्लाई तो नहीं की गई है। दोनों जिलों का तार एक-दूसरे से जुड़ा है कि नहीं। इसकी पड़ताल की जा रही है।जहरीली शराब मामले की जांच करने के लिए पटना से एक जांच टीम गोपालगंज पहुंची। इसके बाद महम्मदपुर थाने की पुलिस व स्थानीय चौकीदारों से अलग-अलग पूछताछ की। बताया जा रहा है कि शराब तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाने व पुलिस कर्मियों की मिली भगत के बारे में भी साक्ष्य जुटाया जा रहा है।
यह भी पढ़े
छठ के बाद चलाएंगे शराबबंदी के लिए बड़ा अभियान- नीतीश कुमार.
कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में हुए उपचुनाव के नतीजे से बिहार की राजनीति के कई मिथक एक साथ टूट गए