लड़की की मांग में जबरदस्ती भरासिंदूर, फिर किया दोस्तों के साथ गैंगरेप
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
गुजरात के सूरत से नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में आरोपी को नाबालिग का मुंह बोला भाई बताया जा रहा है. पहले उसने जबरन लड़की की मांग में सिंदूर डाला फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने सूरत के डिंडोली पुलिस थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है कि पीड़िता के माता-पिता आरोपी के साथ उसकी शादी कराना चाहते थे. लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हुई और उसने पुलिस में शिकायत कर दी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहती है. शादी से बचने के लिए वो अपने मौसा के परिचित युवक के साथ डेढ़ साल पहले सूरत भाग गई थी. तभी से उसने आरोपी को अपना मुंह बोला भाई बना लिया था. फिर अचानक इस मुंह बोले भाई ने नाबालिग की मांग में सिंदूर डाला और अपनी पत्नी बनाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा.
पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे अपने दोस्तों को सौंप दिया जहां पर एक खाली मकान में उसके साथ सबने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसने पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. डिंडोली थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी. कोरोना गाइडलाइन के तहत तीनों का मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया वहीं इस मामले में सूरत के एसीपी सीके पटेल ने बताया कि एक 17 साल की नबालिग लड़की के माता पिता उसकी शादी करने के लिए लड़का ढूंढ रहे थे. नाबालिग को शादी नहीं करना चाहती थी. इसलिए वो अपने किसी परिचित के साथ घर से भाग गई थी.
जो इस घटना का मुख्य आरोपी है उसने लड़की की मदद करने के बहाने से उसके साथ अलग से रूम में रहने लगा था और उसके साथ पति जैसा व्यवहार करने लगा था. फिर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस ने बलात्कार और पॉस्को की शिकायत दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े
गोरेयाकोठी विधायक ने दो करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का किया शिलान्यास
टीका लो इनाम जीतोः डीएम ने लाभुकों को दिये ग्रैंड पुरस्कार, चेहरे पर दिखी मुस्कुराहट
रेलवे परीक्षा के विरोध में क्यों उतरे हजारों उम्मीदवार?