पटवन को लेकर हुए विवाद में भाई ने कर दी भाई की हत्या.

पटवन को लेकर हुए विवाद में भाई ने कर दी भाई की हत्या.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के नवादा में खेत में पानी पटवन के विवाद को लेकर एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. व्यक्ति की पहचान सिरदला थानाक्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित जमुनिया टोला नावाडीह के पुरुषोत्तम यादव के रूप में हुई है. घटना उस वक्त हुई जब मृतक अपने खेत की तरफ पानी देखने के लिए जा रहे थे इसी दौरान पुरुषोत्तम यादव की हत्या उसके चचेरे भाई और चाचा ने कर दी. इस घटना के बाद सिरदला पुलिस ने मुख्य आरोपी रामबली यादव को गिरफ्तार कर लिया है. हमले में रामबली के पुत्र दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, संटू कुमार, संदीप यादव मौजूद थे. सभी लाठी डंडे और धारदार हथियार से लैश थे.

मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम को ही दोनो पक्ष के बीच खेत पटवन को लेकर कहासुनी हुई थी. इतने में ही उनके चचेरे भाई ने मोटर को क्षतिग्रस्त कर दिया और बिजली के तार और पाइप को को भी काट दिया. मंगलवार की सुबह जब वो अपने खेत की तरफ गए और अपने मोटर और बिजली की तार की स्थिति को देखते हुए उन्होंने विरोध किया तो विरोध करते ही पहले से घात लगाए सभी ने एक साथ हमला कर दिया. लाठी-डंडे से पीटने के बाद खंती और धारदार हथियार से उनके गर्दन पर वार कर दिया जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के वक्त खेत मे दोनो परिवारों के सदस्य खेत में ही मौजूद थे.

आनन-फानन में परिजनों ने घायल को सिरदला अस्पताल पहुंचाया, मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल सिरदला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है. घटना के बाद परिवार के लोगो सदमे में हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में कुल 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रामबली यादव, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, संटू कुमार को गिरफ्तार किया है. सिरदला थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपी अपने गांव से फरार हो गए थे. छापेमारी के दौरान सभी गांव से फरार मिले. पुलिस ने सभी को गुप्त सूचना के आधार पर गया जिले के गुरपा स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बाहर भागने की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!