माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में विपक्षी को चारों खाने चित हो गया : मनोज यादव
चुनाव में जीत हासिल करने वाले शिक्षक नेताओ को बुद्धिजीवियों ने शुभकामना दी
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव सम्पन्न होने पर शिक्षक नेता मनोज यादव ने छपरा नगर में संपन्न हुए चुनाव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस जीत का श्रेय तमाम उन रणनीतिकारों को जाता है जिसने विपक्षी को चारों खाने चित कर दिया।
इसमें शामिल नियोजित शिक्षकों का अभिभावक विद्यासागर विद्यार्थी जी शंकर प्रसाद यादव जी जिला अध्यक्ष भरत प्रसाद एवं ह्रदय सम्राट युवा शिक्षक नेता अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार, संयुक्त सचिव विष्णु कुमार, नियोजित शिक्षकों के दिलों अजीज शिक्षक नेता पंकज कुमार,मढ़ौरा अनुमंडल सचिव अवधेश प्रसाद यादव, इस चुनाव में काफी
सक्रिय रहे बड़े भाई सच्चे शिक्षक हितैषी सुनील कुमार बैठा, विनोद कुमार ठाकुर ,विनोद यादव राज्य पार्षद परसा, राज्य पार्षद जुझारू शिक्षक नेता शिवजी राय ,डॉक्टर रजनीश कुमार, डॉक्टर अंसार आलम,दीनबंधु मांझी ,मनोज द्विवेदी ,आशुतोष मिश्रा, शैलेंद्र कुमार (कुमना उच्च विद्यालय) अनिल कुमार सिंह , नवनिर्वाचित राज्य पार्षद
गौरी शंकर जी दरियापुर ,नव निर्वाचित राज्य पार्षद डॉक्टर अनवारुल हक, एवं तमाम उन बंधुओं को जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण समय इस चुनाव में दिया को मेरा प्रणाम आदाब, सलाम ,जिन्होंने सामाजिक समरसता एवं सौहार्दपूर्ण स्थिति में विद्यासागर विद्यार्थी जी की पैनल को भारी मतों से विजई बनाने में यश का भागी बना lपुनः आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाl
यह भी पढ़े
फसल कटाई का बीडीओ ने निरीक्षण किया
सिधवलिया की खबरें ः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झझवा के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
यज्ञ मंडप के हवन कुंड में अग्नि मंथन कर हुआ हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित
आग लगने से बासवारी सहित गेंहू की फसल जलकर खाक