गांव में तेल रिसाव के बाद आग लगने की स्थिति में बचाव को लेकर मॉकड्रिल किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड पटना मोतिहारी अमलेखगंज पाइपलाइन की मोतिहारी कार्यालय द्वारा हरपुर टेंगराही गांव में तेल रिसाव के बाद आग लगने की स्थिति में बचाव को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें पाइपलाइन से तेल रिसाव के बाद खोजी दल को भेजने के साथ अनुरक्षण दल द्वारा रिसाव को नियंत्रित कर लिक क्लिप लगाने तक की जानकारी दी गई। वहीं पाइप लाइन से तेल के रिसाव के बाद आग लगने की स्थिति में आइ ओसी आपदा प्रबंधन के कर्मियों एवं अग्निशामक दल के सहयोग से आग पर काबू पाने की तरीके भी बताए गए ।पाइप लाइन के मुख्य परिचालन प्रबंधक आलोक कुमार मिंज ने कहा कि मॉक ड्रिल हमारी मुस्तैदी और तैयारी को
दर्शाता है । आपदा की स्थिति तेल रिसाव की सूचना होने पर टोल फ्री नंबर पर कंपनी को सूचना देना के साथ ही पाईप लाईन लिक का स्थाई ठिकाना जहां आपदा की घटना घटित हुई है उसकी जानकारी नजदीक के पेट्रोल पंप ,कम्पनी अधिकारियों को देने कि अपील की गई। पाइपलाइन से तेल रिसाव या आपदा की स्थिति में कंपनी का सहयोग करने का भी आह्वान किया गया ।मॉक ड्रिल में महम्मदपुर थाने के एसआई मंजूर आलम ,दमकल विभाग के उमेश कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र मिश्रा ,सरपंच उमाकांत शर्मा ,पाइपलाइन कार्यालय के कर्मी निष्कर्ष प्रकाश, उपेंद्र आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान:बच्चे को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाने व पति से परेशान महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश
पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक धन्धेवाज समेत दो शराबियों को किया गिरफ्तार
*अस्सी घाट पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को नगर निगम ने कराया बंद*
आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले लोगों की उम्मीदों की खिड़की बंद हो गई
दिल्ली के होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार
सीवान गाँधी मैदान नई बस्ती में सड़क पर गिरा हुआ मिला असलहा , सनसनी
मोतिहारी में मनचलों ने नाबालिग को बनाया शिकार, चार दिनों तक घर में दुबकी रही लड़की