किसानों गोष्ठी में समेकित कृषि प्रणाली से खेती करने पर दिया गया बल
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू ,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के पंचायत भवन कुशहर के प्रांगण में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्टी में प्रखंड के सभी किसानों को अतिवृष्टि के कारण खरीफ फसल आच्छादन से वंचित भूमि में मानसून पर आधारित फसल की खेती करने के बारे में जानकारी दी गयी।साथ ही किसानों को समेकित कृषि प्रणाली से खेती करने पर किसानों को ज्यादा ध्यान आकृष्ट कराया गया।गोष्टी में किसानों द्वारा नीलगाय का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया।गोष्टी की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद न किया।किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने की जानकारी बीटीएम अर्जुन यादव एवं सुशील तिवारी ने दिया।ए टी एम समीर शेखर,कृषि समन्वयक रमेश कुमार ,किसान सलाहकार रमाशंकर प्रसाद,सुरेश प्रसाद,रमेश कुमार, हरिकिशोर सिंह,देवेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बीआरसी गेट पर कीचड़ का साम्राज्य, शिक्षकों में रोष
बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण,गरुड़ से होगा बूथों का भौतिक सत्यापन
बिहार एसटीएफ की मऊ में बड़ी कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन.
अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया.