क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में सुरहियां ने चांदपाली को पांच विकेट से हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सुरहियां खेल मैदान में गुरुवार को सुरहियां क्रिकेट प्रीमियर लीग के तत्वावधान में डी एरिया का फाइनल मुक़ाबला चांदपाली बनाम सुरहियां टीम के बीच खेला गया। जिसमें चांदपाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । जिसमें चांदपाली की टीम ने निर्धारित छह ओवर में 5 विकेट खोकर 53 रन बनाए।
जवाब में उतरी सुरहियां की टीम ने 5.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अंपायर का दायित्व मेहराब और नन्हे ने निभाया।जबकि अनाउंसर की भूमिका अमजद कमाल पाशा और यूनुस अली ने निभाई। वहीं स्कोरर की भूमिका टी अहमद थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुरहियां के खेलाड़ी रुस्तम अली को दिया गया।
मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार चांदपाली के खिलाड़ी अनवर को दिया गया। जबकि बेस्ट बॉलर का पुरस्कार सुरहियां के खेलाड़ी रुस्तम को दिया गया। वहीं बेस्ट कैप्टन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार सुरहियां टीम के राहुल कुमार को दिया गया। मैच देखने काफी दर्शक पहुंचे हुए थे।
विजेता टीम को ट्रॉफी मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली,चैयरमैनपति नसीम अख्तर, कांग्रेस नेता रिजवान अहमद,जिला पार्षद पति सेराज अहमद सोनू, कैसर इमाम मुनु,अली अकरम आदि ने संयुक्त रूप से दिया गया। इस मौके पर आयोजक कैसर इमाम मुनु, यूनुस अली,जाफर सीवानी, शाहिद रजा, शहाबुद्दीन सीवानी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
जनाजे की नमाज़ में एकत्रित हुई हजारों की भीड़
सीवान के जीरादेई में स्वर्ण व्यवसाई को अपराधियों ने मारी गोली
इटली ने द्विपक्षीय रिश्ते को दिया रणनीतिक दर्जा,कैसे?
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता क्यों की जा रही है?