बीपीएल टी 20 टूर्नामेंट के फाइनल में पड़ौली ने बड़हरिया को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ बसन्तपुर (बिहार)
सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड के बरवा कला खोरी पाकर मैं खेले जा रहे बीपीएल टी20 टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बुधवार को पड़ौली की टीम ने बड़हरिया के टीम को 91 रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया ।टॉस जीतकर पड़ौली की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर खोकर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया! । जवाब में उतरी बड़हरिया की टीम ने 17. 3 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । अंपायर मुकेश राय तथा
सुरेंद्र शर्मा थे। मैन ऑफ मैच और मैंन ऑफ सीरीज
विजेता टीम के रबी सिंह को दिया गया ।खेल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवराज सुधीर सिंह एवं स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार सुमन ने शील्ड देकर वीजेता टीम को सम्मानित किया । वही बड़हरिया टीम को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया । आयोजकों में सुमन पांडे गुड्डू पांडे पवन पांडे मुकेश कुमार राय अंशु पांडे बाबा ब्रिक्स एवं न्यु डीपीएस के डायरेक्टर शिवजी राय का योगदान रहा । मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुग्रीव पडित उप प्रमुख कन्हैया यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
रांची में पांचवें तल से गिरकर लिफ्टमैन की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप.
आगरा में रफ़्तार का कहर,मृतकों में सात बिहार और दो झारखंड के.
पताही में कलश यात्रा के साथ अष्टयाम प्रारंभ
युवाओं को सही दिशा मिलने पर क्रांतिकारी बदलाव लाए जा सकते हैं- राष्ट्रपति जी.