शर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपये नकदी के अलावे सभी सामान जलकर राख 

शर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपये नकदी के अलावे सभी सामान जलकर राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव में सोमवार की मध्य रात्रि बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से शारदा देवी ,बीरेंद्र ठाकुर ,सीताराम ठाकुर एवं टुन्ना ठाकुर के झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए .अगलगी की हुई घटना में लाखों रुपये नकदी के अलावे लाखो रुपये मूल्य के सामान जलकर खाक हो गए .

बताया जाता है कि सोमवार की रात साढ़े बारह बजे बिजली के शार्ट सर्किट के कारण विद्युत प्रवाहित तार टूटकर शारदा देवी के झोपड़ीनुमा घर पर गिर गया जिससे आग लग गयी . देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया एवं बीरेंद्र ठाकुर ,सीताराम ठाकुर एवं टुन्ना ठाकुर के घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया .

घटना के समय गहरी नींद में सोये घरवालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी . घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची एवं घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .हालांकि तबतक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था .अगलगी की इस घटना में शारदा देवी के ढाई लाख रुपये नकद जलकर खाक हो गए जिसे उन्होंने छत की ढ़लाई के लिए  इकट्ठे किया  था .

इसके अलावे तीन मोबाइल ,तीन साइकिल सहित गहने ,कपड़े ,सरकारी कागजात भी जल गए . वही सीताराम ठाकुर के पन्द्रह हजार रुपये नकद के अलावे अन्य सामान जल गए जबकि एक बकरी की भी झूलस कर मौत हो गयी .

इस बीच घटना की जानकारी होते ही नवनिर्वाचित जिला पार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर बकवा गांव पहुँचे एवं पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया .उन्होंने शारदा देवी को डेढ़ हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की .

यह भी पढ़े

‘आयुष्मान योजना’ बनी जीवन का वरदान, अब खुशहाल जीवन जी रही है सारण की शिवकली

कोविड टीकाकरण के लिए पोलियो अभियान की तर्ज पर शुरू होगा “हर घर दस्तक” अभियान

16 नवंबर से हर घर दस्तक टीम का कोविड टीकाकरण अभियान

कोविड-19 टीकाकरण की शत प्रतिशत सफलता को आज से जिले में हर घर दस्तक अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!