मुखिया के साथ पहली बैठक में बी डी ओ ने पंचायतों के विकास पर की चर्चा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट के नवपदस्थापित बीडीओ डॉ कुंदन ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रखंड के सभी मुखिया के
साथ बैठक कर पंचायतों के विकास पर चर्चा की । 15 वीं वित आयोग की राशि से पंचायतों में विकास कार्य करने की सुझाव मांगा । बैठक में बीडीओ ने पंचायत क्रमवार
मुखिया से परिचय प्राप्त किया तथा पंचायतों के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन
दिया । बैठक में नल जल , नली गली , जल निकासी , सड़क , आवास योजना , टीकाकरण ,
मास्क वितरण आदि पर विस्तार से चर्चा की । बी डी ओ ने बैठक में कहा कि प्रशासन एवं प्रतिनिधि का प्रथम दायित्व है । समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्य धारा में
लाने का प्रयास करना । उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली के तहत सस्ते दर में मिलने वाले
आनज कार्डधारियों को मिले ।यह भी सुनिश्चित करना हमारा काम है । उन्होंने कोरोना के तीसरे
लहर से बचने के लिए कोविड गाइड लाइन का पालन करने की सलाह दिया तथा इसके लिए क्षेत्र में भी जागरूकता पर बल दिया । बैठक में मुखिया मनोज साहनी , पवन सिंह , सुभाष सिंह , सुशील मिश्रा , राजू प्रसाद , अनिल महतो , ओम प्रकाश ठाकुर , हीरा लाल मांझी , लाल बाबू प्रसाद , राज किशोर प्रसाद, जय शंकर चौरसिया , नागेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रखंड प्रशासन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड प्रशासन पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है । प्रखंड में कुल 286 मतदान केंद्रों पर
चुनाव कराया जाएगा । प्रखंड प्रशासन इस बाबत सभी तरह की तैयारी कराने म पूरी सजगता
से जुट गया है । बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि प्रखंड में 20 मुखिया , 20 सरपंच , 28 पंचायत समिति , 3 जिला परिषद , 280 वार्ड तथा 280 पंच पद का चुनाव होगा । उन्होंने बताया कि भवन रहित 266 तथा च म म 14 तथा सहायक बूथ 6 की स्थापना की गई है ।
प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक
बीएओ को दिए गए कई निर्देश,
खाद-बीज के दुकानों के भौतिक सत्यापन का निर्देश
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें खेती के समय उर्वरकों की किल्लत व निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद-बीज बेंचे जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ कुन्दन कुमार ने बीएओ विनय कुमार को एक सप्ताह में प्रखंड के सभी खाद-बीज के दुकानों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ हीं दुकानदारों के क्लोजिंग व ओपेनिंग बैलेंस की जांच करने तथा इसकी वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया। उन्होंने खाद-बीज के निर्धारित दर तालिका को दुकानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित करने को कहा, ताकि आमलोगों को खाद-बीज के मूल्यों की जानकारी हो सके। दुकानदारों को पॉश मशीन से किसानों को खाद-बीज खरीदने पर रसीद देना है। उन्होंने इसकी जांच करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस का कोई भी दुकान नहीं चलेगा। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया।
बैठक में सीओ रणधीर कुमार, बीएओ विनय कुमार, भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लछनदेव पटेल, राजद के प्रखंड अध्यक्ष बंगाली प्रसाद
शामिल थे ।
यह भी पढ़े
अब नये मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड में माँ व शिशुओं की रहेगी कुंडली
क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं डीपीएम विनय रंजन
गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताई चोर बनने की कहानी.
मछली खाने से पिता-पुत्र सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौत