बालू और दारू के खेल में पुलिस अधिकारियों के ऊपर गाज गिरना शुरू हो गया
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, छपरा (बिहार):
बालू और दारू के खेल में पुलिस अधिकारियों के ऊपर गाज गिरना शुरू हो गया हैं। और इसका असर पुलिस प्रशासन के थाना प्रभारियों पर हो रहा है छपरा के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि बालू माफियाओं के संलिप्तता के आरोप में थाना प्रभारियों पर कार्रवाई हुई है और दोनों थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस बात की जानकारी सारण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है।
उन्होंने बताया कि बालू माफियाओं के खिलाफ सूचना मिलने पर दोनों थाना प्रभारियों के खिलाफ जांच की गई थी और इनके खिलाफ जांच में यह सभी बातें सामने आई हैं और इसके बाद इन दोनों थाना प्रभारी के ऊपर कार्यवाही की गई है और उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
गौरतलब है कि ओवरलोडेड बालू के ट्रकों को पास कराने के एवज में थाना प्रभारियों द्वारा मोटी रकम बालू माफियाओं से उगाही की जाती है इस बात की जानकारी मिलने पर दोनों थाना प्रभारियों के खिलाफ जांच कराई गई और दोनों थाना प्रभारियों के विरुद्ध मामला सही पाया गया। इसके साथ ही अवतार नगर थाने के चौकीदार को भी सस्पेंड कर दिया गया है। क्योंकि यह सभी थाने नेशनल हाईवे 19 और नदी के किनारे अवस्थित हैं और यहां से बड़ी मात्रा में बालू की सप्लाई होती है और बालू ट्रक ओवरलोडेड निकाले जाते हैं और पुलिस इन ओवरलोडेड बालू ट्रकों से उगाही करती है।
यह भी पढे
जिले के सभी प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) अभियान की हुई शुरुआत:
सिधवलिया की खबरें : प्रेरकों की हुई बैठक
भगवानपुर हाट की खबरें : जलवायु के अनुकूल खेती की जानकारी के लिए किसानों का जत्था बक्सर रवाना
भगवानपुर हाट की खबरें : जलवायु के अनुकूल खेती की जानकारी के लिए किसानों का जत्था बक्सर रवाना