*वाराणसी में शहीद विशाल पांडेय के सम्मान में कांग्रेस उतरी मैदान में*
*@ प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर दूसरे दिन अस्सी चौराहे पर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / काशी के लाल शहीद विशाल पांडेय के सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस मैदान में उतर गई है। जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी ने 15 दिवसीय हस्ताक्षर अभियान का बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस ने शहीद विशाल की प्रतिमा सांस्कृतिक संकुल में लगवाने, गली का नाम शहीद विशाल पांडेय रखने, आवास जाने वाले मार्ग पर मुख्य द्वार बनवाने की तीन सूत्रीय मांग उठाई है।
शनिवार को भारत माता मंदिर से कांग्रेस ने शहीद के सम्मान के लिए 15 दिवसीय हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। रविवार को अस्सी चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चला। वरिष्ठ कांग्रेसी लालजी तिवारी ने पहला हस्ताक्षर किया। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने की। अभियान का संयोजन महानगर सचिव विकास दुबे व महानगर सचिव लालजी यादव ने किया।
आमजनों ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शहादत के ढाई वर्ष बीत गए लेकिन सरकार अपना वादा नहीं निभा सकी। गद्दी पर बैठे लोग एक शहीद को सम्मान नहीं दे पा रहे हैं। अगर सरकार सक्षम नहीं है तो साफ-साफ बताए कांग्रेस के सिपाही अपनी क्षमतानुसार धन एकत्रित करके प्रतिमा, मुख्य द्वार बनवाएंगे। नहीं तो लड़ाई निश्चित रूप से जन आंदोलन का रूप लेगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में ढाई साल पहले हेलीकॉप्टर दुर्घटना में विशाल पांडेय शहीद हुए थे।