बिहार में छपरा के अस्पताल में नर्सों ने दो युवकों को कमरे में बंद कर डंडे से पीटा,क्यों ?
घर से निकला था युवक, सुबह दुपट्टा के सहारे पेड़ पर झूलता मिला शव
महिला की हत्या कर शव को जलकुंभी में फेंका
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में जीएनएम की नर्सों द्वारा दो युवकों की पिटायी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नर्सों द्वारा कैसे दो युवकों की डंडे से पिटायी की जा रही है. वहीं दोनों युवक हाथ जोड़कर अपना बचाव करते हुए नर्सों से गुहार भी लगा रहे है. हालांकि प्रभात खबर इस मामले में वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने आए थे अस्पताल
वायरल वीडियो के मामले में नर्स से मार कहा रहे दोनों युवकों का कहना है कि वो नौकरी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिये अस्पताल आये थे. जहां विभाग में चिकित्सक के मौजूद नहीं होने पर उन्होंने वहां के कुव्यवस्था का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसी बात से नाराज होकर नर्स द्वारा दोनों युवकों को बंद कर उनकी पिटाई कर दी.
माफी मांगने के बाद युवकों को छोड़ा गया
वायरल वीडियो के संदर्भ में बताया गया है कि दोनों नर्स अस्पताल में कार्यरत है. इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने से इंकार किया है. हालांकि उन्होंने बताया कि यह मामला कहीं न कहीं छेड़खानी का प्रतीत हो रहा है. जिसके बाद नर्स द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया है. युवकों द्वारा माफी मांगने के बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया.
दर्ज नहीं हुई है प्राथमिकी
अस्पताल प्रबंधन द्वारा वायरल हो रहे वीडियो की जांच करा रहा है. फिलहाल किसी भी पक्ष से इस मामले में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. अगर प्राथमिकी दर्ज होगी तो मामले की कानूनी जांच की जा सकती है.
घर से निकला था युवक, सुबह दुपट्टा के सहारे पेड़ पर झूलता मिला शव
गोपालगंज जिले के कटेया से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. आधी रात को मोबाइल फोन की घंटी बजी और युवक अंधेरी रात में बाहर निकल गया. रविवार की सुबह पेड़ से झूलती हुई युवक की लाश मिली, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लड़की की दुपट्टा से बनाये गये फांसी का फंदा युवक के गले में था. लव के लफड़े में हुई हत्या की वारदात कटेया थाने के पकहां मोड़ के पास की है.
मृतक युवक का नाम राहुल कुमार उर्फ बुल्लू है. जो कटेया नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन निवासी राजू पासी का 18 वर्षीय पुत्र था. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद हत्या मानकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि परिजन की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. पुलिस खुलासा के लिए कई बिंदु पर जांच कर रही है.
मुंह में गमछा और गले में था लड़की का दुपट्टा
पुलिस ने जांच के बाद पेड़ से जब युवक के शव को नीचे उतरवाई तो मुंह में गमछा लगा हुआ था और गले में लड़की का दुपट्टा था. वारदात को देखने के बाद मामला प्रेम-प्रसंग की ओर इशारा कर रहा था, लिहाजा पुलिस भी जांच का दायरा बढ़ाते हुए मृतक की मोबाइल फोन और लड़की का दुपट्टा समेत तमाम साक्ष्य को इक्कठा कर जब्त कर लिया.
बेटे की लाश देख बेहोश हो गई मां, बहन बेसूद
युवक की हत्या के बाद पेड़ से शव को लटकाने की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. घटनास्थल पर मृतक की मां और बहन समेत काफी संख्या में लोग पहुंच गए. मृतक की मां ने जैसे ही बेटे की शव को देखा, बेहोश होकर गिर पड़ी. वहीं बहन बेसूद हो गई और दहाड़ मारकर रोने लगी. मौजूद लोग पीड़ित परिजनों को संभालने में जुट गए.
अब कॉल सीडीआर से खुलेगा मौत का राज
मृतक युवक की मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. मौत के पीछे की सच्चाई जानने के लिए पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकालकर कॉल डिटेल खंगाल रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक राहुल उर्फ बल्लू ने कब-कब किससे बात की है और यदि हत्या का मामला है तो किन-किन लोगों की इस वारदात में हाथ है.
महिला की हत्या कर शव को जलकुंभी में फेंका
मधुबनी के लौकही थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है. तीन बच्चे की मां की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. यह घटना शनिवार की देर रात की बतायी जा रही है. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब रविवार की सुबह गांव के लोगों ने जलकुंभी में फेंका हुआ शव देखा. ग्रामीणों के अनुसार घरेलू कलह को लेकर घर के सदस्यों ने मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और घर से कुछ ही दूरी पर जलकुंभी में शव फेंक दिया. मृत महिला की पहचान पिपरौन गांव निवासी काशीन्द्र पासवान की पत्नी सीता देवी (30) के रूप में हुई है.
पुलिस ने मृतका की सास और ननद को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण सुबह जब शौच के लिए निकले तो जलकुंभी में एक महिला का शव देखा. यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी. घटना की जानकारी मिलते ही लौकही थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से जलकुंभी से महिला का शव बाहर निकाला. लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. पुलिस ने मृतका की सास और ननद को गिरफ्तार किया है.
परिजनों पर हत्या का आरोप
पुलिस ने मृत महिला की सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया. घर के सभी पुरुष घर छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि मृत महिला का पति दूसरी शादी करने के लिए महिला के साथ मारपीट करता था. घर के सदस्यों द्वारा महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. बावजूद भी महिला गांव में मांग-चांगकर किसी तरह अपने छोटे-छोटे तीनों बच्चों का भरण पोषण करती थी. बीते शनिवार की रात घर के सभी सदस्यों ने मिलकर महिला की हत्या करके शव को घर से कुछ दूरी पर जलकुंभी में फेंक दिया.