मखनुपुर आंगन बाड़ी केंद्र संख्या 162 पर अनियमितता मामले में सीडीपीओ ने पत्र निर्गत कर जांच का आदेश दिया
श्रीनारद मीडिया, अशोक कुमार पासवान, पचरुखी सीवान ( बिहार )
सीवान जिला के पचरुखी प्रखंड के सीडीपीओ मीरा कुमारी ने शनिवार को मखनुपुर पुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 162 पर जांच के लिए पत्र शनिवार को अपने कार्यालय से निकाल दिया है श्री मति कुमारी ने बताया कि मखनुपुर पंचायत में पड़ने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जाँच का आदेश निर्गत किया गया है । जो भी रिपोर्ट आएगा कारवाई किया जाएगा । उन्होंने सम्भावना जताया कि आसपास के सेंटरों पर भी अनियमिता हो वहाँ भी जाँच कर कारवाई की जाएगी । भविष्य में कोई भी सेविका सहायिका गड़बड़ी ना करे । गौरतलब हो कि मखनुपुर पुर गांव के माले नेता लखदेव प्रसाद ने बीते शुक्रवार को केंद्र संख्या 162 पर पोषाहार की राशि की लूटपाट और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रश्म बिगत तीन माह से नही होने का आरोप लगाया था। कि अगर 15 दिनों के अन्दर कोई कार्यवाई नही होती है तो माले सीडीपीओ कार्यालय पर धरना का अल्टिमेटन दिया था ।चौक चौराहो पर लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है कि धरना प्रदर्शन से बचने के लिए सीडीपीयो ने आवेदन पड़ने के 24 घण्टे के अंदर जांच का आदेश निर्गत किया है ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर की बेटी एवं बहु कविता बनी दरोगा, क्षेत्र में खुशी का माहौल
पचरूखी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाया, प्राथमिकी दर्ज
बिना मीटर के बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं का 15 जुलाई तक मीटर न लगवाने पर कनेक्शन कट जाएगा
बिहार के बेऊर जेल में बंद 702 कैदियों को जमानत पर रिहा किया गया
जिलापार्षद प्रतिनिधि ने किया तिरपाल का वितरण
भोजपुर जिले में हो सुबह से ही पूरे रही है बारिस, आम जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त